Advertisment

कुंभ मेला के लिए भारतीय रेलवे की खास तैयारी: हर किसी को मिलेगा कंफर्म टिकट, रेल मंत्री ने बताया पूरा प्लान

Kumbh Festival Special Train: रेल मंत्रालय कुंभ मेले के लिए बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनें चलाने की दिशा में काम कर रहा है।

author-image
Kalpana Madhu
कुंभ मेला के लिए भारतीय रेलवे की खास तैयारी: हर किसी को मिलेगा कंफर्म टिकट, रेल मंत्री ने बताया पूरा प्लान

Kumbh Festival Special Train: रेल मंत्रालय कुंभ मेले के लिए बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनें चलाने की दिशा में काम कर रहा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान 992 विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी। कुंभ मेले का आयोजन अगले साल जनवरी में प्रयागराज में होगा।

Advertisment

रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा

कुंभ मेले के लिए प्रयागराज डिवीजन और आसपास के क्षेत्रों में 3,700 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है ताकि ट्रेनों की सुचारू आवाजाही हो सके।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उनके डिप्टी रवनीत सिंह बिट्टू और वी सोमन्ना ने 12 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से निपटने के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए शनिवार को बैठकें कीं।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्री तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे जैसे संबंधित क्षेत्रों के महाप्रबंधकों सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ नियमित वीडियो कॉन्फ्रेंस भी करते हैं।

कुंभ में 30 से 50 करोड़ श्रद्धालु आने की उम्मीद

अधिकारी के अनुसार, प्रयागराज, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय और लखनऊ जैसे संबंधित रेलवे मंडलों के मंडल प्रबंधक भी विभिन्न विकास कार्यों पर नियमित अपडेट प्रदान करने के लिए इन बैठकों में भाग लेते हैं।

इस आयोजन में 30 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, इसलिए रेल मंत्रालय ने प्रयागराज के लिए विभिन्न शहरों से 6,580 नियमित ट्रेनों के अलावा 992 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।

Advertisment

रेल मंत्री ने की समीक्षा बैठक

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और वी सोमन्ना ने 12 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से निपटने के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए शनिवार को बैठकें कीं।

ये भी पढ़ें: IRCTC Goa Tour Package: रेलवे लाया 5 दिनों का गोवा का सबसे सस्ता ट्रिप, रहने और खाने की व्यवस्था होगी फ्री

IRCTC Chennai Tour Package: IRCTC लाया चेन्नई का सबसे सस्ता टूर पैकेज, 6 दिनों की होगी ट्रिप, जानें पूरी डिटेल्स

Advertisment
festival special train Indian Railways india news in hindi Latest India News Updates भारतीय रेलवे Ashwini Vaishnaw Railway Ministry kumbh mela Kumbh Festival Special Train special trains for kumbh mela kumbh mela kab h kumbh mela date कुंभ मेला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें