/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/train-3-1.jpg)
नई दिल्ली: इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फिर से कई ट्रेनों के फेरों को बढ़ा दिया गया है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा जारी ट्रेनों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। वहीं यात्रि इस ट्रेनों के रूट्स और बाकी जानकारी देख सकते हैं।
https://twitter.com/WesternRly/status/1398701029630173184
ये है ट्रेनों की पूरी लिस्ट:
1. ट्रेन नंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल - समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन (8 फेरे)
ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल - समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फोरों को बढ़ाकर इसकी संख्या अब 8 कर दी है। यह ट्रेन अब 1,3,5 और 7 जून को भी चलाई जाएगी। इसे विपरीत ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर से मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अब 3,5,7 और 9 जून को रवाना होगी।
2. ट्रेन नंबर 09117/09118 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (2 फेरे)
ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के 2 फेरे और बढ़ा दिए हैं। 4 जून को ये ट्रेन चलाई जाएगी, इसके विपरीत ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अब 7 जून 2021 को भी चलेगी।
3. ट्रेन नंबर 09011/09012 उधना-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (2 फेरे)
ट्रेन नंबर 09011 उधना-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशन ट्रन के भी दो फेरे बढ़ा दिये गए हैं। यह ट्रेन अब 31 मई 2021 को चलाई जाएगी इसके साथ ही ट्रेन नंबर 09012 दानापुर सुपरफास्ट-उधना स्पेशल ट्रेन अब 2 जून 2021 को भी चलाई जाएगी।
4. ट्रेन नंबर 09087/09088 उधना-छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (2 फेरे)
ट्रेन नंबर 09087 उधना - छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 4 जून से चलाई जाएगी। वहीं इसके विपरीत 6 जून से ट्रेन नंबर 09088 छपरा सुपरफास्ट-उधना स्पेशल ट्रेन चलेगी।
5. ट्रेन नंबर 09521/09522 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन (8 फेरे)
ट्रेन नंबर 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को बढ़ाते हुए इस ट्रेन को 2 जून से संचालित किया जाएगा। वहीं ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन 5 जून से चलेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us