Advertisment

Indian Railways: रेल यात्रियों को अब सफर के दौरान खाने में नहीं होगी परेशानी, मिलेगी यह बड़ी सुविधा!

author-image
Bansal News
Indian Railways: रेल यात्रियों को अब सफर के दौरान खाने में नहीं होगी परेशानी, मिलेगी यह बड़ी सुविधा!

नई दिल्ली।  रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब यात्रा के दौरान आपको ट्रेन में ही टेस्टी खाना मिल सकेगा। बता दें कि कोरोना में लंबे से ट्रेनों में पैंट्री(pantry) की सुविधा बंद है। जिस कारण यात्रा के दौरान यात्रियों को खाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए अब रेलवे (railway) ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब ट्रेनों में एक बार फिर से कैटरिंग पैंट्री की सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। दरअसल यात्रियों को सफर के दौरान खाने में कोई असुविधा न हो इसलिए रेलवे ने ई –कैटर्ग की सुविधा को शुरू किया था। वहीं अब रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए ट्रेनों में एक बार फिर से कैटरिंग पैंट्रीकार(pantry) को शुरू करने का फैसला किया है।

Advertisment

इस माह से शुरू सकती है सेवा
देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने जमतर तबाही मचाई थी, इसका असर रेलवे में भी देखने को मिला था, कोरोना काल में रेलवे ने कई ट्रेनों की सेवाओं को रोक दिया था। वहीं कोरोना का कहर थमने के बाद देशभर में फिर से ट्रेनों की सेवाओं को शुरू तो कर दिया गया था। लेकिन कोरोना के कारण यहां पेंट्रीकार (pantry) की सेवाएं फिलहाल बंद है। यात्रियों को अभी रेडी टू इट(ready to eat) खाने से ही काम चलाना पड़ रहा था जिससे यात्रियों को खाने में असुविधा हो रही थी। जिसे देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से ट्रेनों में पेंट्रीकार की सुविधा को शुरू करने का फैसला किए हैं। इंडियन रेलवे के मुताबिक अगर सब ठीक रहा तो यह सेवाएं इस माह से शुरू कर दी जाएंगी। लेकिन इस बार यह सुविधा थोड़ी सी अलग होगी। इस बार खाना ट्रेनों में नहीं बनेगा। बल्कि अलग-अलग ठेकेदास इस भोजन को अपने ही किचन में तैयार करके यात्रियों को देंगे।

इन ट्रेनों को मिलेगी प्राथमिकता
पेंट्रीकार सबसे पहले हाईस्पीड और वीआइपी ट्रेनों में शुरू की जाएंगी। इसके बाद इन सेवाओं को एक्सप्रेस ट्रेनों में भी शुरू कर दिया जाएगा। बता दें की कोरोना कल से ही सभी ट्रेनों में पेंट्री (pantry) की सेवाएं बंद कर दी गई थी,जिससे लंबे सफर की यात्रा कर रहे यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। वहीं अब रेलवे एक बार फिर से पेंट्रीकार (pantry) की सेवाओं को शुरू करने पर विचार कर रहा है। जिसके बाद यात्रियों को ट्रेनों में फ्रेश और टेस्टी खाना मिल सकेगा।

india Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News In Hindi Today MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार Indian Railways indian railway IRCTC Indian indian railway enquiry indian railways booking Indian Railways latest News booking raiway news raiwayindia reservation Tatkal Ticket tatkal ticket rule.platform ticket train indian railways food Indian Railways food service indian railways Madhya Madhya Pradesh indian railways pnr Indian railways rules IRCTC irme railway ticket traveling IN ac coch raiway railways career ticket reservation ticket transfer reserved train travel with platform
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें