Advertisment

Indian Railways: आजमगढ़ से आनंद विहार के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन की तैयारी, दीपावली पर यात्रियों को मिलेगी राहत

Indian Railways:

author-image
anurag dubey
Indian Railways: आजमगढ़ से आनंद विहार के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन की तैयारी, दीपावली पर यात्रियों को मिलेगी राहत

हाइलाइट्स 

  • आजमगढ़ से आनंद विहार के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन की तैयारी
  • यह ट्रेन रविवार को और आनंद विहार से सोमवार को चलाई जाएगी 
  • अयोध्या जंक्शन होकर ऐशबाग के रास्ते दिल्ली जाएगाी 
Advertisment

Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) आजमगढ़ से आनंद विहार के बीच एक नई सुपरफास्ट ट्रेन (Superfast Train) चलाने की तैयारी में है। इस नई ट्रेन के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी, उत्तर रेलवे के लखनऊ, उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज और उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल (Rail Division) ने संयुक्त रूप से तैयार कर ली है। इतना ही नहीं, इस ट्रेन को सुपरफास्ट नंबर (Superfast Number) भी आवंटित कर दिया गया है, जिससे इसके जल्द संचालन की उम्मीद बढ़ गई है।

आजमगढ़ से आनंद विहार के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन की तैयारी

राजधानी लखनऊ से दिल्ली और पूर्वांचल को जोड़ने के लिए यह एक और महत्वपूर्ण पहल है। रेलवे आजमगढ़ से लखनऊ होकर आनंद विहार के बीच सप्ताह में एक दिन इस सुपरफास्ट ट्रेन (Superfast Train) का संचालन करेगा। चार मंडलों द्वारा संयुक्त सर्वे (Survey) के बाद तैयार की गई फिजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) को रेलवे बोर्ड (Railway Board) को भेज दिया गया है। अब रेल कोच फैक्ट्री (Rail Coach Factory) से रैक (Rake) की उपलब्धता होते ही बोर्ड (Board) इस नई ट्रेन के संचालन का नोटिफिकेशन (Notification) जारी करेगा।

ट्रेन रविवार को और आनंद विहार से सोमवार को चलाई जाएगी 

यह नई ट्रेन भारतीय रेलवे की लोकप्रिय कैफियात एक्सप्रेस (Kaifiyat Express) की तर्ज पर आजमगढ़ से लखनऊ होकर आनंद विहार के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन (Superfast Train) के रूप में चलेगी। इसका रूट वाया सुलतानपुर होगा। वर्तमान में, कैफियात एक्सप्रेस (Kaifiyat Express) आजमगढ़ से शाहगंज, अयोध्या जंक्शन होकर ऐशबाग के रास्ते दिल्ली जाती है, और इसमें दिल्ली और आजमगढ़ के लिए हमेशा लंबी वेटिंग लिस्ट (Waiting List) रहती है।

Advertisment

अयोध्या जंक्शन होकर ऐशबाग के रास्ते दिल्ली जाएगाी 

हाल ही में 16 जून से वेटिंग लिस्ट (Waiting List) की अधिकतम सीमा को लेकर लागू हुए नए नियमों के बाद से तो स्लीपर (Sleeper) और एसी श्रेणी (AC Category) में वेटिंग लिस्ट (Waiting List) के टिकट (Tickets) मिलना भी मुश्किल हो गए हैं। ऐसे में दिल्ली से आजमगढ़ के लिए नई ट्रेन के संचालन से दीपावली (Diwali) जैसे त्योहारों पर लोगों का अपने घरों को आना-जाना काफी आसान हो जाएगा।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, यह नई सुपरफास्ट ट्रेन (Superfast Train) सात ठहराव में आजमगढ़ से आनंद विहार पहुंचेगी। इसके ठहराव शाहगंज, जौनपुर, सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़ और गाजियाबाद होंगे। प्रारंभिक योजना के अनुसार, आजमगढ़ से यह ट्रेन रविवार को और आनंद विहार से सोमवार को चलाई जा सकती है। यह नई सेवा क्षेत्र के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी।

UP schools closed: यूपी में  27 हज़ार स्कूल बंद, मधुशाला नहीं पाठशाला दो’ हैशटैग के साथ ट्विटर पर चला डिजिटल आंदोलन

Advertisment

UP schools closed: उत्तर प्रदेश में कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों के विलय (Pairing) के खिलाफ रविवार को एक बड़ा डिजिटल आंदोलन (Digital Movement) देखने को मिला। ‘मधुशाला नहीं पाठशाला दो’ हैशटैग (Hashtag) के साथ एक्स (Twitter) पर चला यह अभियान देश में नंबर-एक (Number-one) पर ट्रेंड (Trend) कर रहा था, जिसने यूपी सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Kanpur Ghaziabad train schedule Jaunpur Aligarh Sultanpur railway board rail coach factory train route New Superfast Train Azamgarh to Anand Vihar Lucknow Railway Feasibility Report Kaifiyat Express alternative Waiting list solution Diwali travel Uttar Pradesh trains Delhi connectivity Shahganj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें