Advertisment

Indian Railways Pet Ticket Booking: पेट्स के साथ सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब PNR नंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

Indian Railways Pet Ticket Booking: पेट्स के साथ सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब PNR नंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग indian-railways-pet-ticket-booking-rule update pnr number irctc-online ticket ke niyam hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Railways Pet Ticket Booking

Railways Pet Ticket Booking

Indian Railways Pet Ticket Booking Rule Update: भारतीय रेलवे अब Pet लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अब यात्रियों को अपने पालतू पशु- जैसे कुत्ते, बिल्लियों के साथ ट्रेन सफर के लिए स्टेशन पर घंटों पहले जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। रेलवे ने Pet's की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है। यात्री अब घर बैठे ही अपने Pet's की ट्रेन में बुकिंग कर सकेंगे।

Advertisment

इससे पहले यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर स्थित पार्सल काउंटर पर जाकर मैन्युअल तरीके से टिकट बुक करानी पड़ती थी। इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। खासकर जब किसी ट्रेन का समय सुबह का होता था, तो यात्रियों को रात में ही स्टेशन पहुंचना पड़ता था ताकि Pet's की बुकिंग कर सकें। लेकिन अब IRCTC पोर्टल पर पीएनआर नंबर डालकर सीधे अपने Pet's की बुकिंग की जा सकेगी। रेल मंत्रालय ने इसके लिए IRCTC के सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किए हैं। बता दें कि रेलवे ने हाल ही में यह बुकिंग सुविधा शुरू की है।

[caption id="attachment_824282" align="alignnone" width="902"]publive-image ट्रेन के एसी-1 कोच में सफर करता डॉगी।[/caption]

केवल AC-1 में बुकिंग 

नई सुविधा के तहत यात्री अपने पालतू जानवरों के लिए केवल एसी फर्स्ट क्लास या फर्स्ट क्लास कूपे में ही टिकट बुक कर सकेंगे। अब पालतू जानवरों की बुकिंग भी उसी पीएनआर पर ऑनलाइन की जा सकेगी, जिससे कूपे आवंटित हुआ हो। इससे न केवल सुविधा बढ़ेगी, बल्कि पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।

Advertisment

पहले प्रोसेस में 4 घंटे लग जाते थे

भोपाल से कानपुर की यात्रा करने वाले एक यात्री ने बताया कि "पहले Pet's को ट्रेन में ले जाने के लिए स्टेशन पर 4 घंटे पहले पहुंचकर प्रोसेस करनी होती थी। अब IRCTC पोर्टल पर लॉगिन कर PNR डालते ही Pet's की बुकिंग की जा सकती है। इससे टाइम की बचत होती है और स्टेशन पर होने वाल भागदौड़ से बचा जा सकेगा"

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

  • सबसे पहले IRCTC के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • पार्सल सेक्शन को खोलें। अपनी लॉगइन आईडी से साइन इन करें।
  • बुक की गई ट्रेन का PNR नंबर दर्ज करें (केवल First AC बुकिंग पर ही मान्य)।
  • आपको एक विकल्प मिलेगा- "Allow Pets"।
  • इसे चुनें और OK पर क्लिक करें।
  • "Pay Now" विकल्प पर जाएं और ऑनलाइन भुगतान पूरा करें।
  • बुकिंग कन्फर्म होते ही आपको Pet के साथ यात्रा की अनुमति मिल जाती है।
  • टीटीई को सिर्फ वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

[caption id="attachment_824291" align="alignnone" width="890"]publive-image पेट्स के साथ ट्रेन में यात्रा।[/caption]

Advertisment

पेट्स बुकिंग से जुड़े नियम

  • Pet's को केवल AC फर्स्ट क्लास या फर्स्ट क्लास कूपे में ले जाया जा सकता है।
  • यदि कूपे में अन्य सह-यात्री मौजूद हों और उन्हें आपत्ति हो, तो Pet's को अन्य व्यवस्था में भेजा जा सकता है।
  • एक पीएनआर पर केवल एक Pet की अनुमति है।
  • यात्रा से 24-48 घंटे पहले पशु चिकित्सक से फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
  • IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट की एक प्रति निकालना अनिवार्य है।
  • यदि यात्री Pet's की बुकिंग नहीं करवाता है, तो टीटीई 6 गुना तक जुर्माना वसूल सकता है।
  • राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में डॉग बॉक्स की सुविधा उपलब्ध है।
  • ब्रेक वैन में ले जाने पर प्रति किलोग्राम 30 रुपए तथा कोच में ले जाने पर 60 रुपए प्रति किलोग्राम शुल्क लिया जाएगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

इंदौर में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव: एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री मिली, इस साल अब तक 5 मरीज लिस्टेड

Advertisment

Indore Corona Update 2025

Indore Corona Update 2025: मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। इनमें से एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। इन्हें घर में ही आइसोलेट किया गया है और स्थिति फिलहाल सामान्य बताई गई है। सीएमएचओ बीएस सैत्या ने बताया कि दोनों मरीज 30 और 35 वर्ष के युवा हैं। दोनों को बुखार, सर्दी, खांसी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indian Railways News Indian Railways new rule Railways Pet Ticket Booking IRCTC Pet Booking Railway Pet Ticket Online Dog Cat Train Booking AC First Class Pet Policy IRCTC PNR Pet Booking Railway Pet Booking Facility
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें