/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-08-27-at-12.23.26-PM.jpeg)
सिलीगुड़ी। लंबे समय से प्रतीक्षित पर्यटक ट्रेन की शुरूआत शनिवार को होगी और एक विस्टाडोम डिब्बे Indian Railways News वाली यह ट्रेन उत्तर बंगाल के दुआर क्षेत्र के हरे भरे जंगलों और चाय बागानों से गुजरेगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) और अलीपुरद्वार जंक्शन के बीच दुआर क्षेत्र के रास्ते चलने वाली ट्रेन पहले से ही पर्यटकों के साथ-साथ उत्सुक स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताहांत के लिए सभी सीटें बुक हो गयी हैं।
उन्होंने कहा कि पर्यटक ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच, दो वातानुकूलित चेयर कार और दो गैर-वातानुकूलित Indian Railways News चेयर कार कोच होंगे और यह सप्ताह में तीन दिन - शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। उन्होंने कहा कि 44 सीटों वाले विस्टाडोम कोच का किराया 770 रुपये, एसी चेयर कार का किराया 300 रुपये से 400 रुपये और गैर-वातानुकूलित चेयर कार का किराया 85 रुपये होगा। विस्टाडोम कोच में बड़ी-बड़ी खिड़कियां और पारदर्शी छत होती है जिससे यात्री आसपास के दृश्य बिना किसी अवरोध के देख सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें