Advertisment

Indian Railways News: अब रेल यात्री विस्टाडोम डिब्बे से निहार सकेंगे दुआर की खूबसूरती, जानिए कोच का किराया..

लंबे समय से प्रतीक्षित पर्यटक ट्रेन की शुरूआत शनिवार को होगी और एक विस्टाडोम डिब्बे Indian Railways News वाली यह ट्रेन उत्तर बंगाल के......

author-image
Bansal News
Indian Railways News: अब रेल यात्री विस्टाडोम डिब्बे से निहार सकेंगे दुआर की खूबसूरती, जानिए कोच का किराया..

सिलीगुड़ी। लंबे समय से प्रतीक्षित पर्यटक ट्रेन की शुरूआत शनिवार को होगी और एक विस्टाडोम डिब्बे Indian Railways News वाली यह ट्रेन उत्तर बंगाल के दुआर क्षेत्र के हरे भरे जंगलों और चाय बागानों से गुजरेगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) और अलीपुरद्वार जंक्शन के बीच दुआर क्षेत्र के रास्ते चलने वाली ट्रेन पहले से ही पर्यटकों के साथ-साथ उत्सुक स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताहांत के लिए सभी सीटें बुक हो गयी हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि पर्यटक ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच, दो वातानुकूलित चेयर कार और दो गैर-वातानुकूलित Indian Railways News चेयर कार कोच होंगे और यह सप्ताह में तीन दिन - शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। उन्होंने कहा कि 44 सीटों वाले विस्टाडोम कोच का किराया 770 रुपये, एसी चेयर कार का किराया 300 रुपये से 400 रुपये और गैर-वातानुकूलित चेयर कार का किराया 85 रुपये होगा। विस्टाडोम कोच में बड़ी-बड़ी खिड़कियां और पारदर्शी छत होती है जिससे यात्री आसपास के दृश्य बिना किसी अवरोध के देख सकते हैं।

Indian Railways lifestyle Indian Railways News WEST BENGAL Vistadome dooars Dooars hill station Dooars Scenery Dooars vistadome coach Lifestyle and Relationship travel-tourism lifestyle hindi news new jalpaiguri station places to see in dooars places to visit in bengal solo travel destination in india solo trip to Dooars tourist places in bengal travel tourism trip to dooars vista dome train fares vista dome train service west bengal Dooars
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें