नई दिल्ली। अगर आप ट्रेन Indian Railways New Facility से सफर करते हैं और station alarm इस दौरान आपका स्टेशन railway station छूट जाता है तो ये खबर आपके लिए है। जरा सोचिए station master अगर कभी ऐसा हो जाए कि सफर के दौरान आप गहरी नींद में सो जाएं और स्टेशन छूट जाए तो आप क्या करेंगे। यदि नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक ऐसी नई सुविधा के बारे में। जिसे रेलवे ने हाल ही में शुरू किया है।
दरअसल रात की गहरी नींद या किसी कारणवश लोगों का स्टेशन न छूटे इसके लिए रेलवे ने एक शानदार सेवा सुविधा शुरू की है। जिसमें Indian Railways: ट्रेन में यात्रा करने के दौरान कभी ऐसा होता है कि जिस स्टेशन पर उतरना हो वो पीछे छूट जाता है। तो कंडीशन में अब रेलवे द्वारा आपको बेकअप अलर्ट दिया जाएगा। जिससे आप निश्चिंत होकर अपना सफर कर सकते हैं। आपको बता दें लंबी दूरी वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने ये सुविधा शुरू की है।
रेलवे ने शुरू की वेकअप अलर्ट सुविधा
यात्री स्टेशन छूटने की चिंता से दूर निश्चिंत होकर ट्रेन में सो सकेंगे, क्योंकि लंबी दूरी वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने वेकअप अलर्ट सुविधा शुरू की है। इसमें डेस्टिनेशन स्टेशन आने से 20 मिनट पहले अब यात्री को इसकी जानकारी दे दी जायेगी। भारतीय रेल ने अपने यात्रियों की सेवाओं में एक और इजाफा करते हुए, डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म सुविधा शुरू की है।
इसलिए शुरू की सुविधा —
कई बार कई लोगों के साथ ऐसा होता है जब लंबी दूरी वाली यात्रा में यात्रियों की नींद लग जाने पर गंतव्य स्टेशन छूट जाता है। इस कंडीशन में यात्रियों का स्टेशन पीछे जंप हो जाता है। इतना ही नहीं रात के सफर के दौरान ऐसा ज्यादा होता है। जिसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने अब डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म सुविधा शुरू की है।
आपको बता दें दरअसल रेलवे की ओर से 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर आईवीआरएस के माध्यम से अलार्म सेवा शुरू की गई है। जिसमें यात्री अब 139 नंबर के पूछताछ सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं। अगर आप ये सुविधा लेते हैं तो इसके लिए आपके डेस्टिनेशन स्टेशन पर पहुंचने के 20 मिनट पहले फोन कर उसके गंतव्य स्टेशन के बारे में बताया जाता है।
इस तरह मांग सकते हैं सुविधा —
- रेलवे के अनुसार जो यात्री इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं
- उसके लिए सबसे पहले भारतीय रेल के सहयोगी उपक्रम आईआरसीटीसी के 139 नंबर पर आपको मोबाइल से कॉल या मैसेज करना होगा।
- कॉल रिसीव होने पर भाषा का चयन करना होगा।
- डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर दबाना होगा।
- यहां आपसे 10 अंकों का पीएनआर नंबर पूछा जाएगा।
- पीएनआर नम्बर डायल करने के बाद कन्फर्म करने के लिए 1 डायल करना होगा।
गंतव्य स्टेशन से 20 मिनट पहले आएगा कॉल
आपको बता दें इस प्रक्रिया के बाद सिस्टम पीएनआर नंबर का सत्यापन करेगा। फिर गंतव्य स्टेशन के लिए वेक अप अलर्ट फीड कर देगा। इसके बाद मोबाइल पर कंफर्मेशन का एसएमएस आपको भेजा जाएगा। इसके बाद फायनली आपके गंतव्य स्टेशन आने से 20 मिनट पहले मोबाइल पर वेक अप कॉल आएगी।
इतना देना होगा चार्ज —
अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं ता इसके लिए आपको प्रति अलर्ट 3 रुपये एसएमएस चार्ज देना होगा। गौरतलब है कि आईआरसीटीसी ने फिलहाल ये सुविधा रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए उपलब्ध कराई है।