Advertisment

Railway Bridge: भारतीय रेलवे इस राज्य में बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, 141 मीटर होगी ऊंचाई

Largest Railway Bridge in the World: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा बड़ा नेटवर्क है। रोजाना करीब ढाई करोड़ लोग भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर

author-image
Agnesh Parashar
Railway Bridge: भारतीय रेलवे इस राज्य में बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, 141 मीटर होगी ऊंचाई

Largest Railway Bridge in the World: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा बड़ा नेटवर्क है। रोजाना करीब ढाई करोड़ लोग भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर करते हैं। भारतीय रेलवे अपने इंफास्ट्रेचर को लेकर अस्कर ही चर्चा में बना रहता है। आज इसी से जुड़ी एक खबर हमको बताने जा रहे हैं, जिससे आप भारतीय रेलवे के तेजी से बढ़ रहे नेटवर्क का अंदाजा लगा सके।

Advertisment

दरअसल, भारतीय रेलवे मणिपुर में एक ऐसे पुल का निर्माण कर रहा है जो न सिर्फ दिल्ली स्थित कुतुब मीनार से दोगुना ऊंचा होगा बल्कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भी होगा। इसका निर्माण बेहतरीन इंजीनियरिंग तकनीक के जरिए किया जा रहा है।

निर्माण पूरा होने के बाद सरीबाम-इम्फाल रेलवे लाइन पर बनने वाला यह नोनी ब्रिज मणिपुर में अभूतपूर्व कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

इतनी होगी ऊंचाई

नोनी ब्रिज कुतुब मीनार से दोगुना ऊंचा होगा। इसकी ऊंचाई 141 मीटर होगी जो कि 34 मंजिला इमारत की ऊंचाई के लगभग बराबर है। साथ ही इसकी लंबाई 703 मीटर रखी गई है। यह 111 किलोमीटर लंबी जिरीबाम-इम्फाल रेल परियोजना का हिस्सा है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होगा।

Advertisment

होगा ये फायदा

नोनी पुल का निर्माण पूरा होने के बाद जिरीबाम-इम्फाल रेलवे के जरिए असम से इंफाल तक की यात्रा का समय 10-12 घंटे से घटकर 2।5 घंटे हो जाएगा। फिलहाल इस घाटी को पार करने के लिए 220 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। इसके निर्माण की वजह से यात्रा में लगने वाला समय और दूरी दोनों कम हो जाएंगे।

पूरा हो चुका है 75 प्रतिशत काम

नोनी ब्रिज के निर्माण का 75 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। इस पुल का निर्माण नोनी शहर के पास मरांगचिंग गांव में इजाई नदी पर किया जा रहा है। यह इंफाल से लगभग 65 किलोमीटर दूर स्थित है।

इतनी लागत से बन रहा है नोनी ब्रिज

नोनी ब्रिज के निर्माण में बेहद कुशल कारीगर लगे हुए हैं। अपने निर्माण के बाद यह निश्चित ही बेहतरीन इंजीनियरिंग का एक शानदार नमूना होगा। भारतीय रेलवे कुशल और निरंतर निर्माण सुनिश्चित करने के लिए स्लिप-फॉर्म तकनीक का उपयोग कर रहा है।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोनी ब्रिज का निर्माण 374 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जा रहा है। रेलवे ने इसके निर्माण को पूरा करने की समय सीमा दिसंबर 2023 तक रखी है।

ये भी पढे़ंं:  

IIT-BHU Protest: IIT BHU Campus में बदमाशों ने छात्रा के उतरवाए कपड़े, विरोध में छात्रों ने सड़क पर किया प्रदर्शन, सीएम योगी ने द‍िए कठोर कार्रवाई के न‍िर्देश

JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव

Advertisment

12th Fail BO Collection Day 7: लगातार पास हो रही विक्रांत की मूवी, 7वें दिन फिल्म ने जोड़े इतने करोड़

US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

CG Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अ​मित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जारी करेंगे घोषणा पत्र

Noni Railway Bridge, भारतीय रेलवे, सबसे बड़ा रेलवे पुल भारत, दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे पुल, भारतीय रेलवे न्यूज, Indian Railways, Largest Railway Bridge India, Largest Railway Bridge in the World, Indian Railway News,

indian railway news भारतीय रेलवे ndian railways Largest Railway Bridge in the World Largest Railway Bridge India Noni Railway Bridge सबसे बड़ा रेलवे पुल भारत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें