IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर को धरती का स्वर्ग या धरती का जन्नत कहा जाता है। अगर आप भी मानसून के बाद कहीं खूबसूरत जगह अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का ये कश्मीर पैकेज बुक कर सकते हैं।
इस पैकेज में आपके रहने, घूमने, ठहरने और खाने का इंतजाम IRCTC की तरफ से किया जाएगा। आइए जानते हैं पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च। यहाँ जाने का प्लान बनाने से पहले ये तमाम जानकारी ध्यान से पढ़ें-
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम – ‘Paradise on Earth’ with IRCTC Tourism!
डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग
टूर की अवधि- 5 रात और 6 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 17 सितंबर, 2024
बोर्ड-डीबोर्ड- बेंगलुरू से कश्मीर जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए AC होटल की सुविधा मिलेगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
कैसे कराएं बुकिंग
पैकेज की शुरुआत 46,850 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. इस पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 080-43023088/8595931290/080-22960013/8595931292/0821-2426001/8595931294/8595931293 पर संपर्क कर सकते हैं.
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप कश्मीर की खूबसूरत वादियों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, AC होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट ,और साथ-साथ रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी। यात्रियों को हाउस बोट में भी ठहरने का मौका मिलेगा।
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।
कश्मीर की खूबसूरती
बर्फ से ढकी चोटियां, खूबसूरत कॉटेज और पानी पर बहते शिकारे, ये तमाम खासियत कश्मीर को धरती का स्वर्ग बनाती हैं। कश्मीर को भारत का सबसे अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
अगर आप भी अगस्त के महीने में छुट्टियां बिताने कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कश्मीर सबसे बेस्ट विकल्प हो सकता है।
परिवार हो या दोस्तों के साथ, आप सात-आठ दिनों में प्रकृति के इस मनमोहक स्थान का भरपूर आनंद ले सकते हैं। धरती की जन्नत कहे जाने वाले जगह को करीब से निहारने के लिए आईआरसीटीसी आम आदमी के बजट में ये ट्रिप दे रहा है ।
यह खबर भी पढ़ें: MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, कल से करें अप्लाई, ऐसे करें आवेदन