Advertisment

Holi Special Trains: रेलवे ने किया होली पर घर जाने का इंतजाम, रेलवे ने बढ़ाए इन स्पेशल ट्रेनों के फेरे, आज से करें बुकिंग

Holi Special Trains: मार्च महीने की शुरुआत से ही देश होली का इंतजार कर रहा। त्योहार में घर जाने के लिए रेलवे में सीटों के लिए काफी मारामारी है

author-image
Kalpana Madhu
Holi Special Trains: रेलवे ने किया होली पर घर जाने का इंतजाम, रेलवे ने बढ़ाए इन स्पेशल ट्रेनों के फेरे, आज से करें बुकिंग

हाइलाइट्स

  • होली पर आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी 
  • 'सुरक्षा व्यवस्था  चाक-चौबंद, दलालों पर नजर'
  • सभी ट्रेन में होगी पैंट्री कार, मिलेगा शुद्ध खाना
Advertisment

Holi Special Trains: मार्च महीने की शुरुआत से ही देश होली का इंतजार कर रहा है।  त्योहार में घर जाने के लिए रेलवे में सीटों के लिए काफी मारामारी हो रही है। हालांकि, होली से पहले रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है।

पश्चिम रेलवे ने मुंबई और महाराष्ट्र के रूट्स की तरफ जाने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने का ऐलान किया है।  ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग एक मार्च 2024 से शुरू हो गई है।  टिकट बुकिंग से पहले आप टाइम टेबल जरूर चेक कर लें।

Indian Railways to run 491 trips of 196 special trains during Holi | Current Affairs News National - Business Standard

   पहले से चल रही ट्रेन के बढ़ेंगे फेरे

यात्रियों को सुविधा देने के लिए उत्तर रेलवे ने कई नई ट्रेन (Holi Special Trains) शुरू की। 15 मार्च से 66 नई ट्रेन यूपी और बिहार के लिए शुरू की गई है।  दिल्ली से होली पर घर जाने वालों में सबसे बड़ी संख्या इन्ही दो राज्यों के लोगों की होती है।

Advertisment

जो ट्रेन पहले से चल रही हैं उनके फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। ऐसे ट्रेन के 166 फेरे एक्स्ट्रा होंगे।  साथ-साथ इन ट्रेन में कुछ नए डिब्बे भी जोड़े जाएंगे।

Train Ticket Holi 2024 Can We Book Seat Now To Go Home In March Know The Railways Rule - Amar Ujala Hindi News Live - Train Ticket:होली पर घर जाने के लिए अभी बुक करना चाहते हैं टिकट, तो पहले जानिए क्या है रेलवे का नियम?

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार का कहना है कि, "कोरोना से पहले सामान्य रूप से चलने वाली जिन ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। उन्हें भी दोबारा शुरू कर दिया गया है।  हम लगातार नजर बनाए हुए हैं। अगर जरूरत पड़ी तो और भी ट्रेन जोड़ी जा सकती हैं। "

होली को देखते हुए भारतीय रेलवे (Holi Special Trains) द्वारा अन्य रूट्स पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है।  

Advertisment

नीचे देखें उन ट्रेनों की लिस्ट और शेड्यूल

   >गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 06 मार्च, 2023 को जबलपुर से 20.05 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर जाएगी ।

वापसी में गाड़ी संख्या 02192 दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 07 मार्च, 2023 को दानापुर से 11.30 बजे खुलकर देर रात्रि 00.10 बजे जबलपुर आएगी ।

यह फेस्टिवल स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. , बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Advertisment

   >गाड़ी संख्या 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या 02155 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 05 एवं 12 मार्च, 2023 को रानी कमलापति (भोपाल) से 14.20 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर जाएगी ।

वापसी में गाड़ी संख्या 02156 दानापुर-रानी कमलापति (भोपाल) होली सुपरफास्ट स्पेशल 06 एवं 13 मार्च,  2023 को दानापुर से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.50 बजे रानी कमलापति (भोपाल) आएगी ।

यह फेस्टिवल स्पेशल नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

   >गाड़ी संख्या 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या 02155 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 05 एवं 12 मार्च, 2023 को रानी कमलापति (भोपाल) से 14.20 बजे खुलकर अगले दिन 08. 45 बजे दानापुर जाएगी ।

वापसी में गाड़ी संख्या 02156 दानापुर-रानी कमलापति (भोपाल) होली सुपरफास्ट स्पेशल 06 एवं 13 मार्च,  2023 को दानापुर से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.50 बजे रानी कमलापति (भोपाल) आएगी ।

यह फेस्टिवल स्पेशल नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.  दीन दयाल उपाध्याय जं. , बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

   >गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल  

गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर होली एक्सप्रेस स्पेशल 04 एवं 10 मार्च, 2023 को कोटा से 09.50 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर जाएगी ।

वापसी में गाड़ी सं.09818 दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल 05 एवं 11 मार्च, 2023 को दानापुर से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे कोटा आएगी ।

यह फेस्टिवल स्पेशल बारां, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोक नगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. , बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

   >गाड़ी संख्या 01123/01124 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल

गाड़ी संख्या 01123 पुणे-दानापुर स्पेशल 04 मार्च, 2023 को पुणे से 19.55 बजे खुलकर 06 मार्च, 2023 को 04.30 बजे दानापुर जाएगी ।

वापसी में गाड़ी सं. 01124 दानापुर-पुणे स्पेशल 06 मार्च, 2023 को दानापुर से 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.45 बजे पुणे आएगी ।

यह फेस्टिवल स्पेशल दौंड कॉर्ड लाईन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.  दीन दयाल उपाध्याय जं. , बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

   >गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक -समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (Holi Special Trains)

गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपर फास्ट स्पेशल 02 एवं 05 मार्च, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से 12. 15 बजे खुलकर अगले दिन 17. 10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रूकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर जाएगी ।

वापसी में गाड़ी सं. 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल 03 एवं 06 मार्च, 2023 को समस्तीपुर से 23. 20 बजे खुलकर 02.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए अगले दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक आएगी ।

यह फेस्टिवल स्पेशल कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

   >गाड़ी संख्या 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल (Holi Special Trains)

गाड़ी संख्या 09011 वलसाड-मालदा टाउन स्पेशल 02, 09, 16 एवं 23 मार्च, 2023 गुरूवार को वलसाड से 22.15 बजे खुलकर शनिवार को 01. 40 बजे पटना जं. रूकते हुए 09. 30 बजे मालदा टाउन जाएगी ।

वापसी में गाड़ी संख्या 09012 मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल 05, 12, 19 एवं 26 मार्च, 2023 रविवार को मालदा टाउन से 09.05 बजे खुलकर 18.10 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 02.00 बजे वलसाड आएगी ।

यह फेस्टिवल स्पेशल भेस्तान, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. , बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुलतानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बड़हरवा एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी।

Indian Railways IRCTC Indian Railways News bhartiya rail Holi Special Trains bhartiya railways list of holi special trains
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें