Advertisment

Indian Railways: कुतुब मीनार से भी ऊंचे खंभों पर दौड़ेगी भारतीय रेल, मंत्रालय ने शेयर किया शानदार वीडियो

Indian Railways: कुतुब मीनार से भी ऊंचे खंभों पर दौड़ेगी भारतीय रेल, मंत्रालय ने शेयर किया शानदार वीडियो Indian Railways: Indian Railways will run on pillars higher than Qutub Minar, Ministry shared a great video nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Indian Railways: कुतुब मीनार से भी ऊंचे खंभों पर दौड़ेगी भारतीय रेल, मंत्रालय ने शेयर किया शानदार वीडियो

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में स्थित कुतुब मीनार के बारे में तो आप जानते ही होंगे। इसकी उंचाई लगभग 72.5 मीटर हैं। अफगानिस्तान में स्थित, जाम की मीनार से प्रेरित होकर और उससे आगे निकलने के लिए दिल्ली के प्रथम मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने सन 1193 में इसका निर्माण कार्य आरंभ करवाया था। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने कुतुब मीनार से भी उंचा ब्रिज, पुर्वोत्तर भारत में निर्माण कराया है। ब्रिज नंबर 53 के सबसे ऊंचे पियर्स (खंभों) की उंचाई 75 मीटर है। इसे इम्फाल नई रेल लाइन परियोजना के तहत मणिपुर की सबसे बड़ी नदी 'बराक' पर निर्माण कराया जा रहा है।

Advertisment

रेल मंत्रालय ने शेयर किया शानदार वीडियो

बतादें कि मणिपुर में बराक नदी को सबसे बड़ी नदी के रूप में जाना जाता है। रेल मंत्रालय ने इस पुल का शानदार वीडियों भी ट्विट किया है। जिसमें बताया गया है कि जिरीबाम-इंफाल नई लाइन परियोजना में ब्रिज संख्या 53 का निर्माण मणिपुर की सबसे बड़ी नदी बराक नदी पर किया गया है। पुल बेहद ही मुश्किल स्थान पर स्थित है, जहां सबसे उंचे पियर्स की उंचाई 75 मीटर है जो कुतुब मीनार से भी अधिक उंची है।

इस परियोजना में 47 सरंगें, 156 पुल शामिल है

मालूम हो कि युवा हिमालय के पहाड़ी इलाके में जिरीबाम-इंफाल नई लाइन परियोजना एक चुनौतीपूर्ण परियोजना है। जिसमें 47 सरंगें, 156 पुल शामिल है। खास बात ये है कि इसमें 141 मीटर ऊंच घाट पुल आदि भी शामिल हैं। जिरीबाम- इंफाल नई रेल लाइन लगभग 111 किलोमीटर लम्बी है। ये रेललाइन मणिपुर की राजधानी इंफाल को राज्य के पश्चिमोत्तर शहर जिरीबाम से जोड़ेगा। इस परियोजना की शुरुआत 2008 में शुरू हुई थी और इसकी कुल लागत 13809 करोड़ रुपये है।

Advertisment

कुल 09 स्टेशन इस लाइन से जुड़ंगे

इस रेल लाइन के माध्यम से कुल नौ स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। इसमें जिरीबाम, कांबिरोन, खोंगसांग, तुपुल, हाचिंग रोड, कैमाई रोड, थिंगौ, नांदी और इंफाल शामिल हैं। इस परियोजना से आशियान देशों से कारोबार बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। क्योंकि पूर्वोत्तर राज्य आशियान देशों से जुड़े हैं।

Indian Railways Manipur railway railways भारतीय रेलवे रेलवे barak river Imphal Jiribam–Imphal New Railway Line project Ministry of Railways New Railway Line project Qutub Minar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें