नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने बच्चों के लिए यात्रा किराया नियमों में संशोधन करके पिछले सात सात साल में 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त कमाई की है। एक आरटीआई के जवाब से यह जानकारी मिली। सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (सीआरआईएस) से एक जवाब से पता चला कि संशोधित मानदंडों के कारण रेलवे को अकेले 2022-23 में 560 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
बच्चों का लिया गया पूरा किराया
इस तरह यह सबसे अधिक लाभदायक साल बन गया। रेल मंत्रालय के तहत आने वाला सीआरआईएस टिकट और यात्रियों, माल ढुलाई सेवाओं, रेल यातायात नियंत्रण और परिचालन जैसे मुख्य क्षेत्रों में आईटी समाधान मुहैया कराता है। रेल मंत्रालय ने 31 मार्च, 2016 को घोषणा की थी कि रेलवे पांच साल और 12 साल के बीच उम्र वाले बच्चों के लिए पूरा किराया वसूल करेगा, अगर उन्हें आरक्षित कोच में अलग बर्थ या सीट चाहिए।
संशोधित मानदंड 2016 से लागू
संशोधित मानदंड 21 अप्रैल, 2016 से लागू हुए। इससे पहले रेलवे पांच से 12 साल के बच्चों के लिए आधा किराया लेकर उन्हें बर्थ देता था। एक अन्य विकल्प के तहत अगर बच्चा अलग बर्थ न लेकर साथ यात्रा कर रहे व्यस्क के बर्थ पर ही सफर करता है, तो भी उसके लिए आधा किराया देना होगा।
3.6 करोड़ से अधिक बच्चों ने कराया रिर्जवेशन
सीआरआईएस ने बच्चों की दो श्रेणियों के किराया विकल्पों के आधार पर वित्त वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक के आंकड़े दिए हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि इन सात वर्षों में 3.6 करोड़ से अधिक बच्चों ने आरक्षित सीट या बर्थ का विकल्प चुने बिना आधा किराया देकर यात्रा की।
10 करोड़ से अधिक बच्चों ने अलग बर्थ का विकल्प चुना
दूसरी ओर, 10 करोड़ से अधिक बच्चों ने अलग बर्थ या सीट का विकल्प चुना और पूरा किराया चुकाया। आरटीआई आवेदक चंद्रशेखर गौड़ ने कहा, ‘‘जवाब से यह भी पता चलता है कि रेलवे से यात्रा करने वाले कुल बच्चों में लगभग 70 प्रतिशत बच्चे पूरा किराया देकर बर्थ या सीट लेना पसंद करते हैं।’
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: बमोरी विधानसभा में कौन है 2023 का खिलाड़ी, जानिए यहां के चुनावी समीकरण
Jio Air Fiber लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर Internet Speed तक सब कुछ
Vastu tips: घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें इन भगवानों की मूर्तियां, ये होता है असर
CAT Exam 2023 Last Date: कल बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, इस लिंक से जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली न्यूज, भारतीय रेलवे न्यूज, भारतीय रेलवे बच्चों के नियम, आरटीआई, रेल मंत्रालय, New Delhi News, Indian Railway News, Indian Railways Children Rules, RTI, Railway Ministry