नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए जरूर खबर है भोपाल से होकर जाने वाले यात्रियों को आज परेशानी हो सकती है। दरअसल मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और ट्रैक पर रेल ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। जिस वजह से आज कई ट्रनों को रद्द कर दिया गया है वहीं कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. बता दें कि जो ट्रेनें निरस्त हुई है उनमें दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी भी शामिल है।
ये ट्रेनें हुई रद्द
मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया है उनमें गाड़ी संख्या 12642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन विशाखापत्तनम एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12002/12001 नई दिल्ली-रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस शामिल है।
इन ट्रेनों के बदले रूट
• आज 10 से ज्यादा ट्रेनों के रूट बदले गए हैं जिसमें गाड़ी संख्या 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-अगरा कैंट होकर चल रही है।
• गाड़ी संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 12650 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर जाएगी।
• गाड़ी संख्या 12979 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22691 वेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12085 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली-गाजियाबाद होकर जाएगी।
• गाड़ी संख्या हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-टुंडला-गाजियाबाद होकर चल रही है।
• गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मेरठ सिटी-हापुड़-खुर्जा जंक्शन-टुंडला-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर-कटनी होकर चलाई जा रही है।
• गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस वाया गजियाबाद-अलीगढ़ जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर गुजरेगी।