Advertisment

भारतीय रेल : ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर, यात्रा के दौरान फिर मिलेंगे कंबल, चादर, तौलिया

भारतीय रेल : ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर, यात्रा के दौरान फिर मिलेंगे कंबल, चादर, तौलिया indian-railways-good-news-for-train-passengers-blankets-sheets-towels-will-be-available-again-during-the-journey

author-image
Abhishek Tripathi
भारतीय रेल : ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर, यात्रा के दौरान फिर मिलेंगे कंबल, चादर, तौलिया

भोपाल। ट्रेन से यात्रा करने वालो के लिए अच्छी खबर। रेलवे बोर्ड की ओर से आदेश जारी किया गया है कि कोविद -19 महामारी के कारण ट्रेन में यात्रियों को कंबल, चादर, तौलिया देना बंद कर दिया गया था जिसे फिर से चालू किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रेनों की खिड़कियों में पर्दा भी लगाना बंद कर दिया गया था जिसे अब फिर से लगाया जाएगा।

Advertisment

सर्विस तुरंत हुई चालू

भोपाल रेल मंडल के द्वारा ये सर्विस रेलवे बोर्ड के निर्देश मिलने के बाद फिर से शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण यात्रियों को चादर, तकिया और कंबल देना बंद कर दिया गया था। कोरोना में कमी आने के बाद ये सर्विस फिर से शुरू की जा रही है। रेलवे ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया है।

indian-railways-good-news-for-train-passengers-blankets-sheets-towels-will-be-available-again-during-the-journey

— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 10, 2022

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें