Indian Railways Fact: भारतीय रेलवे की तेज स्पीड से चलने वाली ट्रेनों में अगर आप भी सफर करते है तो आपके के लिए इन ट्रेनों से जुड़ी ही मजेदार जानकारी लेकर आए है। रेलवे ट्रैक पर प्राय: मेल, इंटरसिटी, सुपरफास्ट या एक्सप्रेस जैसी सभी ट्रेनें दौड़ती है। जिनके नाम उनकी गाड़ी संख्या और स्टेशनों के नाम से ही जाने जाते है। ऐसे में ही आपने कभी राजधानी, शताब्दी या दुरंतो जैसे नाम की ट्रेनों के बारे में सोचा है। आखिर इनका नाम कैसे पड़ा विचार किया है आइए बताते है।
शताब्दी एक्सप्रेस
आपने शताब्दी एक्सप्रेस के बारे में तो सुना होगा इसका नाम शताब्दी क्यों पड़ा आखिर। इस ट्रेन को को देश के बड़े मेट्रो शहरों को जोड़ने के लिए चलाया गया है. शताब्दी एक्सप्रेस को छोटी दूरी के लिए चलाया जाता है, क्योंकि इसमें सिर्फ चेयर कार कोच होते हैं. यह एक्सप्रेस ट्रेन दिन की ट्रेन है, जो कि ज्यादातर समय में सेम डे में अपने मूल स्टेशन पर लौट आती है. देश की पहली शताब्दी एक्सप्रेस 14 नवंबर, 1988 को चली थी जिस मौके पर बताया जाता है कि, पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का सौवां जन्मदिन था. इसलिए इसका नाम शताब्दी एक्सप्रेस पड़ा। इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे के करीब है. देश में अभी फिलहाल 21 जोड़ी शताब्दी एक्सप्रेस चलती हैं.
दुरंतो एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे की तेज स्पीड ट्रेनों मे चलने वाली ट्रेनों मे से एक ट्रेन का नाम दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन है। इसका नाम दुरंतो एक बंगाली शब्द है, जिसका मतलब होता है- ‘तेज’. दरअसल दुरंतो एक्सप्रेस बहुत ही कम स्टापेज के साथ चलती है. इसे लंबे रूट पर नॉन स्टॉप चलाया जाता है. देश में पहली दुरंतो एक्सप्रेस 19 जनवरी, 2009 में चली थी और वर्तमान में देश में 24 जोड़ी दुरंतो एक्सप्रेस चल रही हैं. इन ट्रेनों की टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटे होती है।
राजधानी एक्सप्रेस
देश की तेज हाईस्पीड ट्रेनों में से एक ट्रेन का नाम राजधानी एक्सप्रेस आता है जी हां इसका नाम राजधानी एक्सप्रेस कैसे पड़ा आपने सोचा है। यहां पर राजधानी एक्सप्रेस को रेलवे द्वारा देश की राजधानी दिल्ली को विभिन्न राज्यों की राजधानियों और बड़े शहरों के लिए चलाया जाता है. इसलिए इसका नाम राजधानी एक्सप्रेस पड़ा है. देश में पहली राजधानी एक्सप्रेस 1 मार्च, 1969 में दिल्ली से हावड़ा के बीच चलाया गया था. अभी फिलहाल देश में 24 जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस सर्विस में है. राजधानी एक्सप्रेस की टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटे होती है।