Advertisment

Indian Railways Fact : क्या कड़ाके की ठंड से लेट हो गई आपकी ट्रेन ? प्लेटफॉर्म की बजाय 20-40 रुपए खर्च करके घंटों यहां करें आराम

IRCTC एक ऐसी सुविधा देता है जिसके जरिए आप कुछ घंटों के लिए लग्जरी रिटायरिंग रूम (Luxury Retiring Room) में आराम कर सकते हैं।

author-image
Bansal News
Indian Railways Fact : क्या कड़ाके की ठंड से लेट हो गई आपकी ट्रेन ? प्लेटफॉर्म की बजाय 20-40 रुपए खर्च करके घंटों यहां करें आराम

Indian Railways:  रोजाना आप भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर करते होगे जहां पर इन दिनों कड़ाके की ठंड और कोहरे से कई ट्रेनें डायवर्ट औऱ लेट होकर चल रही है ऐसी स्थिति में रिजर्वेशन करने वाले यात्रियों को घंटो प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में क्या आप जानते है भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को कई सुविधा देता है जिसका फायदा आप ले सकते है। यहां पर IRCTC एक ऐसी सुविधा देता है जिसके जरिए आप कुछ घंटों के लिए लग्जरी रिटायरिंग रूम (Luxury Retiring Room) में आराम कर सकते हैं।

Advertisment

लग्जरी होटल की तरह मिलती सुविधा

आपको बताते चलें कि,  भारतीय रेलवे की रिटायरिंग रूम में आपको लग्जरी होटल की तमाम सुविधाएं मिलती हैं इसके लिए यात्री के पास कंफर्म या RAC टिकट होना जरूरी है. ये सुविधा आपको बड़े स्टेशनों पर आसानी से मिल जाएगी। यहां पर यात्रियों को रिटायरिंग रूम बुक करने में मदद मिलती है. ये रूम रेलवे स्टेशन पर होते हैं. ये रूम सिंगल, डबल और डॉर्मेट्री टाइप में उपलब्ध होंगे. यहां एसी और नॉन एसी दोनों तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा इन रूम को आप 1 से 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं।

जानिए कैसे लगता है इसका चार्ज

आपको बताते चलें कि,  इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आप IRCTC एप से मदद ले सकते है।  IRCTC 20 रुपए से 40 रुपए के बीच चार्ज करता है. अगर आप रिटायरिंग रूम बुक करा रहे हैं तो इसका चार्ज 24 घंटे तक 20 रुपए हो सकता है. वहीं अगर डॉर्मेट्री रूम ले रहे हैं तो 24 घंटे तक इसका चार्ज 10 रुपए हो सकता है. इसके अलावा 24 से 48 घंटे के बीच रिटायरिंग रूम की कॉस्ट 40 रुपए और डॉर्मेट्री रूम का किराया 20 रुपए हो सकता है। इसे बुक करने के लिए आप इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले https://irctctourism.com/ पर जाएं
  • Retiring Room पर क्लिक करें
  • अपना PNR नंबर दर्ज करें
  • इसके बाद Delux/AC/NonAC का चुनाव करें
  • बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें और शुल्क का भुगतान करें
  • बुकिंग स्वीकृत होने पर रिटायरिंग रूम का नंबर और लोकेशन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा
Advertisment

Indian Railways indian railway railway news IRCTC railway station Indian Railways News railway #irctc ticket booking IRCTC/Indian Railway irctc new rules irctc new updates irctc railway railway news in hindi how to book railway retiring rooms IRCTC Luxury Room irctc new irctc new facility irctc new facility start IRCTC New Rule irctc new update news irctc retiring room IRCTC Retiring Room Facilities IRCTC Retiring Room Facilities charges IRCTC Retiring Room Facilities cost irctc retiring rooms irctc retiring rooms charge Latest railway News luxury reiring room in hindi luxury retiring room Luxury Room railway Headlines railway new facility railway retiring rooms रेलवे Samacharirctc new update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें