Advertisment

Indian Railways : त्योहारी सीजन पर ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, दीपावली, छठ पूजा पर नहीं होगी मारामारी

Indian Railways : त्योहारी सीजन पर ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, दीपावली, छठ पूजा पर नहीं होगी मारामारी indian-railways-extra-coaches-will-be-put-in-trains-on-festive-season-there-will-be-no-fight-over-diwali-chhath-puja

author-image
Preeti Dwivedi
Indian Railways : त्योहारी सीजन पर ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, दीपावली, छठ पूजा पर नहीं होगी मारामारी

नई दिल्ली। घर से बाहर रहकर (Indian Railways) त्योहार पर घर लौटने वालों के लिए खुशखबरी है। इस दीपावली और छठ पूजा पर ट्रेन से घर जाने के लिए भारतीय रेलवे कुछ अतिरिक्त कोच लगाने वाली है। ​भारतीय रेलवे के मध्य उत्तर मध्य रेलवे (NCR)द्वारा दी जा रही इस सुविधा में एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे। जानकारी के अनुसार इस महीने से संशोधित कोच के साथ ट्रेने संचालित की जाने लगेगीं। एनसीआर यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें भी चलाएगा।

Advertisment

कानपुर से चलेगी ये सुपरफास्ट ट्रेन
एनसीआर यानि उत्तर मध्य रेलवे कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट साप्ताहिक (पूर्ण आरक्षित) त्योहार विशेष रेलगाड़ी का संचालन करने जा रहा है। जिसमें 25.10.12 से 29.11.2021 हर सोमवार को कानपुर सेंट्रल से गाड़ी संख्या 01905 तक चलाई जाएगी। तो वही दूसरी ओर अहमदाबाद से गाड़ी संख्या 01906 हर मंगलवार दिनांक 26.10.12 से 30.11.201 तक चलेगी। यात्रा के दौरान इसका ठहराव इटावा, टूण्डला, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, रूपबास, बयाना, गंगापुर सिटी इन स्टेशनों पर होगा।

यह रहीं अतिरिक्त कोच वाली ट्रेनें —
ट्रेन संख्या 01803/01804 झांसी-लखनऊ-झांसी स्पेशल-
इस ट्रेन में एक एसी चेयर कार और एक जनरल चेयर कार लगाए जाएंगे। झांसी से ट्रेन 11.10.21 से 31.12.2021 तक और लखनऊ से 12.10.2021 से 01.01.2022 तक चलेगी। अतिरिक्त कोच लगाए जाने के बाद ट्रेन में SLR / D – 02, थर्ड एसी- 01, एसी चेयर कार- 03, जनरल चेयर कार- 07 और नॉर्मल- 01 कोच होंगे।

02180/02179 आगरा फोर्ट-लखनऊ-आगरा फोर्ट—
यह आगरा फोर्ट से 09.10.2021 से 31.12.2021 तक और लखनऊ से 09.10.2021 से 31.12.2021 तक चलेगी। इस ट्रेन में 1 एसी थर्ड टियर और 1 जनरल कोच जोड़े जाएंगे। एक्स्ट्रा कोच लगने के बाद इस ट्रेन में SLR / D – 02, थर्ड एसी- 01, जनरल- 04, एसी चेयर कार- 02, जनरल चेयर कार- 09 कोच होंगे।

Advertisment

 02178/02177 मथुरा-हावड़ा-मथुरा स्पेशल (वीकली) —
इस ट्रेन में एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा। जो मथुरा से 11.10.2021 से 03.01.2022 तक और हावड़ा से 15.10.2021 से 07.01.2022 तक चलेगी। वहीं 04976/04975 आगरा कैंट-हावड़ा-आगरा कैंट स्पेशल (वीकली) में भी एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा। आगरा कैंट से यह ट्रेन 14.10.2021 से 06.01.2022 तक तथा हावड़ा से 12.10.2021 से 04.01.2022 तक चलेगी।

 04185/01486 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर स्पेशल में एक जनरल कोच जोड़ा जाएगा। यह ट्रेन ग्वालियर से 10.10.2021 से 31.12.2021 तक और बरौनी से 11.10.2021 से 01.01.2022 तक चलेगी। अब इस ट्रेन में SLR- 0 2, जनरल- 05, एसी टू टियर- 01, एसी थर्ड टियर- 03 और स्लीपर कोच की संख्या-11 हो जाएगी।

 ट्रेन संख्या 01107/01108 ग्वालियर-वाराणसी-ग्वालियर स्पेशल —
01126/01125 ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर स्पेशल और 02126/02125 भिंड-रतलाम-भिंड स्पेशल में एक-एक स्पेशल कोच जोड़े जाएंगे। ट्रेन नंबर 04116/04115 प्रयागराज-डॉ अंबेडकर नगर-प्रयागराज स्पेशल में एक थर्ड एसी कोच जुड़ेंगे। यह ट्रेन प्रयागराज से 10.10.2021 से 31.12. 2021 तक और डॉ अंबेडकर नगर से 11.10.2021 से 01.01.2022 तक चलेगी। एक्स्ट्रा कोच जुड़ने के बाद इस ट्रेन में Selar- 0 2, जनरल- 05, एसी टू टियर- 01, एसी थ्री टियर- 05 और स्लीपर कोच 08 हो जाएंगे।

Advertisment

Special train Indian Railways business news diwali chhath puja भारतीय रेलवे Festive Season north central railway Extra Coaches अतिरिक्त कोच उत्तर मध्य रेलवे छठ पूजा दिवाली नॉर्थ सेंट्रल रेलवे फेस्टिव सीजन स्पेशल ट्रेन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें