हाईलाइट्स
- दिवाली पर रेलवे का 20% रिटर्न टिकट डिस्काउंट
- आने-जाने का टिकट साथ बुक करने पर मिलेगा फायदा
- फेस्टिव सीजन में यात्रियों के लिए बड़ी राहत
Indian Railways Discount Offer: दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान घर जाने वालों के लिए इंडियन रेलवे ने एक बड़ी राहत की घोषणा की है। रेलवे ने यात्रियों की भीड़ और टिकट बुकिंग की परेशानी को कम करने के लिए एक्सपेरिमेंटल बेस पर नई स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत अगर कोई यात्री आने और जाने का टिकट एकसाथ बुक करता है, तो उसे रिटर्न टिकट पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो त्योहारों में ट्रेन से अपने घर जाते हैं और वापस लौटते हैं।
यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी!
रेलवे की 'राउंड ट्रिप बुकिंग डिस्काउंट स्कीम' में
आने-जाने की टिकट साथ बुक करने पर 20% की छूट।ऑफर अवधि –
बुकिंग की शुरुआतः 14 अगस्त 2025 से
जर्नी टिकटः 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर, 2025
रिटर्न टिकटः 17 नवंबर से 1 दिसंबर, 2025 pic.twitter.com/JHaPwzgIhs— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 9, 2025
आने-जाने दोनों टिकट एकसाथ बुक करने पर मिलेगा फायदा
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं:
ट्रेन एक ही जोड़ी की होनी चाहिए – उदाहरण के तौर पर अगर आप अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19484) से पटना जाते हैं, तो वापसी टिकट भी उसी जोड़ी की ट्रेन बरौनी-अहमदाबाद (19483) से बुक करना होगा।
टिकट डिटेल्स समान होनी चाहिए – सोर्स और डेस्टिनेशन, यात्री का नाम, उम्र, दूरी और क्लास (स्लीपर, 3AC, 2AC) जैसी सभी जानकारियां दोनों टिकट में समान होनी चाहिए।
दोनों टिकट एक ही माध्यम से बुक हों – चाहे वह IRCTC ऑनलाइन बुकिंग हो या रेलवे स्टेशन काउंटर, बुकिंग का माध्यम एक होना चाहिए।
बुकिंग की तारीख और यात्रा अवधि
बुकिंग शुरू: 14 अगस्त 2025 से
जाने का टिकट: 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच
वापसी का टिकट: 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच
कैंसिलेशन और बदलाव के नियम
इस स्कीम के तहत बुक किए गए टिकट कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
बुक होने के बाद टिकट में कोई सुधार या बदलाव संभव नहीं होगा।
वापसी टिकट बुक करते समय कोई अन्य छूट, कूपन, वाउचर, पास या PTO लागू नहीं होगा।
PNR चार्ट बनने के समय कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
किन ट्रेनों पर नहीं मिलेगा डिस्काउंट?
यह ऑफर डायनेमिक प्राइसिंग वाली ट्रेनों पर लागू नहीं होगा, जैसे:
शताब्दी एक्सप्रेस
राजधानी एक्सप्रेस
दुरंतो एक्सप्रेस
सुविधा एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस
तेजस एक्सप्रेस
हालांकि, इसके अलावा सभी श्रेणियों की ट्रेनें और फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें इस स्कीम के दायरे में शामिल हैं।
यात्रियों के लिए बड़ा फायदा
दिवाली, छठ और अन्य बड़े त्योहारों में ट्रेन टिकट की भारी मांग होती है। ऐसे में इंडियन रेलवे का रिटर्न टिकट डिस्काउंट ऑफर यात्रियों के समय और पैसे दोनों की बचत करेगा। साथ ही, इससे टिकट ब्लैक मार्केटिंग पर भी रोक लगेगी और यात्रियों को समय पर टिकट मिल सकेगा।
UPPSC Staff Nurse Result 2025:UPPSC स्टाफ नर्स रिजल्ट 2025 घोषित, 2,719 उम्मीदवार सेलेक्ट, यहां देखें डायरेक्ट PDF लिंक
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UPPSC Staff Nurse Result 2025 घोषित कर दिया है। आयोग ने स्टाफ नर्स पद के लिए विभिन्न चरणों में आयोजित चयन प्रक्रिया के आधार पर कुल 2,719 उम्मीदवारों का चयन किया है। परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी अब अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें