Advertisment

Indian Railways: बुलेट ट्रेन से रामलला के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर को लेकर सितंबर में पेश होगी अंतिम डीपीआर रिपोर्ट!

author-image
Bansal Digital Desk
Indian Railways: बुलेट ट्रेन से रामलला के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर को लेकर सितंबर में पेश होगी अंतिम डीपीआर रिपोर्ट!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट, बुलेट ट्रेन (Bullet Train) को लेकर एक नया अपडेट आया है। एक तरफ जहां मुंबई और अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ देश में बुलेट ट्रेन चलाने वाली संस्था नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने उम्मीद जताई है कि सितंबर में दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर पर भी फाइनल डीपीआर रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। बतादें कि दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक करीब 865 किलोमीटर रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है।

Advertisment

इस कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन हो सकते हैं

योजना के मताबिक यमुना एक्सप्रेसवे पर बनने वाले जेवर एयरपोर्ट को देखते हुए बुलेट ट्रेन के डीपीआर को एयरपोर्ट से लिंक करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस रूट की शुरूआत दिल्ली के सराय काले खां से होगी जो वाराणसी तक जाएगी। इस कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन हो सकते हैं। इसका रूट दिल्ली से शुरू होकर नोएडा होते हुए मथुरा, आगरा, इटावा, कन्नौ, लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली, प्रयागराज, भदोही और वाराणसी होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के बाद नोएडा के सेक्टर-144 में यूपी का पहला स्टेशन बन सकता है, वहीं बुलेट ट्रेन का दूसरा स्टेशन जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बनाने की तैयारी है।

एलिवेटेड लाइन पर चलेगी बुलेट ट्रेन

दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन, एलिवेटेड लाइन पर चलेगी जिसकी ऊंचाई करीब 10 मीटर होगी। खास बात यह है कि बुलेट ट्रेन रामलला की नगरी अयोध्या से भी होकर गुजरेगी। एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली से निकलने के बाद ट्रेन को वाराणसी पहुंचने में महज 4 घंटे का समय लगेगा। गौरतलब है कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन कॉरिडोर की अंतरिम डीपीआर रिपोर्ट पिछले साल 29 अक्टूबर को पेश की थी। इसके बाद जनवरी 2021 से इस कॉरिडोर के फाइनल डीपीआर पर काम शुरू हुआ।

Advertisment

अब उम्मीद है कि इसे अगले महीने सितंबर में पेश किया जा सकता है। इस विस्तृत रिपोर्ट में इलाके की जनसंख्या, इस क्षेत्र में बुलेट ट्रेन के लिए ट्रैफिक, फूट-फॉल का भी जिक्र किया जाएगा।

इन रूटों पर चल रहा है बुलेट ट्रेन योजना का सर्वे

1. वाराणसी-हावड़ा (करीब 760 किलोमीटर)

2. मुंबई-नागपुर (करीब 753 किलोमीटर)

3. दिल्ली-अहमदाबाद (करीब 866 किलोमीटर)

4. चैन्नई-मैसूर (करीब 435 किलोमीटर)

5. दिल्ली-अमृतसर (करीब 459 किलोमीटर)

6. मुंबई-हैदराबाद (करीब 711 किलोमीटर)

Indian Railways Ayodhya narendra modi Varanasi ahmedabad mumbai high speed rail bullet train bullet train Ayodhya bullet train in india bullet train in india latest news bullet train in india latest news in hindi bullet train land acquisition latest news bullet train latest news bullet train mumbai to ahmedabad bullet train Varanasi first bullet train in india high speed rail high speed train mumbai ahmedabad highest speed train in india Kashi Vishwanath mumbai ahmedabad bullet train latest news in hindi mumbai to ahmedabad train mumbai-ahmedabad bullet train current status mumbai-ahmedabad bullet train land acquisition mumbai-ahmedabad bullet train latest news mumbai-ahmedabad bullet train news Ram Nagri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें