/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ticket-Booking-New-Rule.webp)
हाइलाइट्स
- रेलवे देगा कंफर्म टिकट डेट बदलने की सुविधा
- जनवरी 2026 से लागू होगा नया टिकट नियम
- बिना चार्ज टिकट डेट एडिट कर सकेंगे यात्री
Ticket Booking New Rule: भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आ रहा है। अब अगर आपने किसी वजह से अपनी यात्रा की तारीख आगे बढ़ा दी है तो आपको टिकट कैंसिल कराने की जरूरत नहीं होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने जानकारी दी है कि जनवरी 2026 से यात्रियों को कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) की तारीख बदलने की सुविधा मिलेगी और इसके लिए किसी तरह का कैंसिलेशन चार्ज (Cancellation Charge) या एक्स्ट्रा फीस नहीं देनी होगी।
यात्रियों को मिलेगी राहत, नहीं देना होगा कैंसिलेशन चार्ज
अक्सर यात्रियों के साथ ऐसा होता है कि उन्होंने टिकट तो कन्फर्म करा ली, लेकिन यात्रा की तारीख बदल जाने पर उन्हें टिकट कैंसिल कराना पड़ता है। इस प्रक्रिया में दोहरी परेशानी झेलनी पड़ती है। पहला कैंसिलेशन फीस देना और दूसरा नई तारीख पर कन्फर्म टिकट मिलने की अनिश्चितता। लेकिन अब रेलवे इस समस्या का स्थायी हल लेकर आ रहा है। नई सुविधा के तहत यात्री अपने कन्फर्म टिकट की तारीख को आगे की किसी उपलब्ध तारीख में बदल सकेंगे और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त राशि नहीं देनी होगी।
रेल मंत्री ने दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 7 अक्टूबर को NDTV से बातचीत में कहा कि जनवरी 2026 से यह सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बदलाव का मकसद यात्रियों की सुविधा बढ़ाना है और टिकटिंग सिस्टम को और लचीला बनाना है। मंत्री ने यह भी कहा कि फिलहाल ई-टिकट (E-Ticket) में यह सुविधा नहीं है, लेकिन अब रेलवे इस पर गंभीरता से काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Indigestion Home Remedies: क्या आपका भी खाना खाने के बाद फूलता है पेट, इन प्राकृतिक उपाय और फूड्स देंगे तुरंत राहत
कन्फर्म सीट की गारंटी नहीं मिलेगी
नई सुविधा में यात्रियों को यह ध्यान रखना होगा कि यात्रा तारीख बदलने पर कन्फर्म टिकट की गारंटी नहीं होगी। रेलवे के मुताबिक, नई तारीख पर सीट की उपलब्धता (Availability) के आधार पर ही टिकट कन्फर्म किया जाएगा। अगर नई तारीख के टिकट का किराया पहले से अधिक होगा तो यात्रियों को किराए का अंतर (Fare Difference) देना होगा।
अभी विंडो टिकट पर मिलती है यह सुविधा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल टिकट की तारीख बदलने की सुविधा केवल विंडो (Window Ticket) से खरीदे गए टिकटों पर उपलब्ध है। इसमें यात्रियों को यात्रा से कम से कम 48 घंटे पहले टिकट सरेंडर करनी होती है। रेलवे फॉर्म भरने के बाद यात्री की टिकट को नई तारीख पर ट्रांसफर कर देता है। हालांकि, इस प्रक्रिया में कुछ बुकिंग चार्ज (Booking Charge) लिया जाता है। अब इसी तरह की सुविधा ऑनलाइन टिकट (Online Ticket) पर भी लागू करने की तैयारी चल रही है, लेकिन इसमें किसी तरह की फीस नहीं काटी जाएगी।
फिलहाल इतने देने होते हैं कैंसिलेशन चार्ज
वर्तमान में अगर कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल करता है तो उसे अलग-अलग क्लास के हिसाब से चार्ज देना पड़ता है। फर्स्ट एसी (First AC) के लिए 240 रुपए के साथ जीएसटी (GST), सेकंड एसी (Second AC) के लिए 200 रुपए और थर्ड एसी (Third AC) के लिए 180 रुपए के साथ जीएसटी अलग से देना पड़ता है। यह चार्ज यात्रियों के लिए भारी साबित होता है। ऐसे में अगर नई सुविधा लागू हो गई तो यात्रियों को हर साल करोड़ों रुपये की बचत होगी।
FAQs
Q. क्या नई सुविधा में कन्फर्म सीट की गारंटी होगी?
नहीं, रेलवे ने स्पष्ट किया है कि तारीख बदलने पर कन्फर्म सीट की गारंटी नहीं होगी। सीट नई तारीख पर उपलब्धता के आधार पर मिलेगी।
Q. क्या यात्रियों को नया टिकट लेना होगा?
नहीं, यात्रियों को नया टिकट नहीं लेना होगा। वे अपने पुराने कन्फर्म टिकट की यात्रा तारीख को एडिट कर सकेंगे और उसी टिकट से आगे की यात्रा कर पाएंगे।
Q. यह सुविधा कब से लागू होगी?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, यह सुविधा जनवरी 2026 से शुरू होगी। शुरुआत में इसे ई-टिकट सिस्टम में लागू किया जाएगा ताकि यात्री ऑनलाइन ही अपनी यात्रा की तारीख बदल सकें।
MP RTO Online Services 2025: अब नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-RTO-Online-Services-2025.webp)
मध्यप्रदेश सरकार ने नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है। राज्य परिवहन विभाग (MP Transport Department) ने अपने कामकाज में डिजिटल क्रांति लाते हुए 51 सेवाओं को पूरी तरह फेसलेस यानी ऑनलाइन (MP RTO Online Services 2025) कर दिया है। पहले केवल 20 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध थीं, लेकिन अब 31 नई सेवाओं को जोड़कर यह संख्या 51 तक पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें