Advertisment

Indian Railways Chardham Yatra: उत्तराखंड में रेलवे की बड़ी उपलब्धि ! इन रूट्स पर इलेक्ट्रिफिकेशन से होगा फायदा

उत्तराखंड में भारतीय रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धि सामने आई है जहां पर रेलवे ने 2030 से पहले नेट शून्य कार्बन उत्सर्जक बनने का लक्ष्य तय किया है।

author-image
Bansal News
Indian Railways Chardham Yatra: उत्तराखंड में रेलवे की बड़ी उपलब्धि !  इन रूट्स पर इलेक्ट्रिफिकेशन से होगा फायदा

Indian Railways Chardham Yatra: भारतीय रेलवे के लिए बड़ी खबर सामने आई है जहां पर उत्तराखंड में भारतीय रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धि सामने आई है जहां पर रेलवे ने 2030 से पहले नेट शून्य कार्बन उत्सर्जक बनने का लक्ष्य तय किया है। जिसके बाद पूरे उत्तराखंड के रेल यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

Advertisment

उत्तराखंड में क्या हुआ काम

आपको  बताते चलें कि, उत्तराखंड की बनावट की बात की जाए तो, ब्रॉड गेज नेटवर्क 347 रूट किलोमीटर है, जिसका पूरी तरह से इलेक्ट्रिफिकेशन हो गया है. इसके परिणामस्वरूप ढुलाई की लागत लगभग 2.5 गुणा कम हो गई है. इसके अलावा ढुलाई क्षमता में बढोत्तरी, बढ़ी हुई अनुभागीय क्षमता, इलेक्ट्रिक लोको के परिचालन और रखरखाव लागत में कमी, आयातित कच्चे तेल पर कम निर्भरता से ऊर्जा कुशल और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन साधन के कारण विदेशी मुद्रा की बचत हुई है। बताया जा रहा है कि, इस काम के होने से देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, काठगोदाम, टनकपुर तो वहीं पर बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, हेमकुंड साहिब, मसूरी, नैनीताल, जिम कार्बेट और हरिद्वार जिलों में फायदा मिलेगा।

चार धाम के यात्रियों को मिलेगा फायदा

आपको बताते चलें कि, ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक, एक नई लाइन का कार्य निमार्णाधीन है, जो भारतीय रेलवे की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि होगी, इससे चार धाम तीर्थ यात्रा मार्ग भारतीय रेलवे की सर्ट में आ जाएगा।

Indian Railways Char dham yatra chardham yatra Chardham yatra 2021 chardham yatra 2022 char dham yatra 2022 chardham chardham yatra 2023 chardham yatra guide chardham yatra videos uttarakhand chardham yatra char dham yatra in hindi char dham yatra indian railways chardham railway project chardham yatra by indian railways chardham yatra cost chardham yatra train indian railways char dham yatra irctc chardham yatra railway chardham yatra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें