Advertisment

Indian Railways Changed Rules: रेलवे यात्रियों को लगा तगड़ा झटका! रेलवे ने बदला ये नियम, महंगी होगी यात्रा

author-image
Bansal News
Indian Railways Changed Rules: रेलवे यात्रियों को लगा तगड़ा झटका! रेलवे ने बदला ये नियम, महंगी होगी यात्रा

AC3 Economy Coach:इंडियन रेलवे से यात्रा करने वालों की संख्या लगातार ही बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार कोई भी नियम में बदलाव कराती है, तो उसका असर उन लाखों यात्रियों पर पढता है जोकि रोज यात्रा करते है। अभी हालहिं में जो रेलवे ने नियम बदला है। उसके बाद थर्ड एसी (3rd AC) में यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका अब बोझ बढ़ने वाला है। रेलवे बोर्ड के नये फैसले के बाद एसी थ्री इकॉनमी कोच (AC3 Economy Coach) का किराया अब महंगा हो जाएगा। अब एसी 3 इकोनॉमी कोच में यात्रा करने वालों का सफर महंगा होने वाला है।

Advertisment

अब देना होगा इस कोच के बराबर किराया

आपको बता दें AC3 Economy Coach कोच में नॉर्मल एसी 3 कोच के मुकाबले बर्थ की चौड़ाई के साथ साथ लेग स्पेस भी कम होता है। लेकिन अब यात्रियों के लिए AC3 Economy Coach का सफर महंगा कर दिया गया है अब AC3 Economy Coach में भी नॉर्मल एसी 3 कोच के मुकाबले ही किराया देना होगा। रेलवे की तरफ से इस नियम में बदलाव कर दिया गया है। इससे पहले एसी 3 इकॉनोमी कोच के ट‍िकट के ल‍िए 8 प्रत‍िशत कम क‍िराया देने होता था लेकिन अब बदलाव कर दिया गया है।

hindi news breaking news in hindi latest news in hindi Indian Railways IRCTC Google News in Hindi Ministry of Railways ac train coaches AC3 Coach railway board bhartiya railway railway fare ac3 economy coach Indian Railways Changed Rules new 3 tier ac economy coach new AC 3 tier fare
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें