Advertisment

Train Cancelled: रेल यात्री ध्यान दें, फरवरी-मार्च में कैंसिल हैं ये ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: फरवरी-मार्च में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई अलग-अलग रूटों पर चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

author-image
Ashi sharma
Train Cancelled

Train Cancelled

Train Cancelled: फरवरी-मार्च में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई अलग-अलग रूटों पर चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। यात्रियों से अनुरोध है कि सफर पर निकलने से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

Advertisment

भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है। रोजाना लाखों यात्री ट्रेन के जरिए एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करते हैं। रेलवे की ओर से 13,000 से अधिक पैसेंजर ट्रेनें संचालित की जाती हैं। हालांकि, रेलवे नेटवर्क के विस्तार और अपग्रेड के लिए कई बार ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है।

क्यों कैंसिल हुईं ट्रेनें?

रेलवे द्वारा अलग-अलग रेल डिवीजनों पर प्री-इंटरलॉकिंग, इंटरलॉकिंग और यार्ड रि-मॉडलिंग जैसे काम किए जा रहे हैं। इन कार्यों के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है। हावड़ा-दिल्ली रूट पर 134 लोकल ट्रेनों समेत कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी कैंसिल की गई हैं।

कैंसिल हुईं ट्रेनों की लिस्ट (फरवरी-मार्च 2025)

ट्रेन नंबरट्रेन का नामकैंसिल की तारीख
13503/13504बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान एक्सप्रेस10 फरवरी 2025
20971उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस08 मार्च 2025
20972शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस09 मार्च 2025
18033-18034हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेम09 मार्च 2025
18011-18012हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस08 और 22 मार्च 2025
18616हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस08 और 21 मार्च 2025
18615हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस09 और 22 मार्च 2025
18006जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस08 मार्च 2025
18005हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस09 मार्च 2025
22862कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस22 मार्च 2025
22861हावड़ा-कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस23 मार्च 2025
12833अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस21 मार्च 2025
12834हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस22 मार्च 2025
12021-12022हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस22-23 मार्च 2025
Advertisment

रूट बदलने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबरट्रेन का नामबदलाव की तारीखबदलाव का विवरण
12129पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस21 मार्च 20254 घंटे रि-शिड्यूल
12809हावड़ा-मुंबई मेल21 मार्च 20252.30 घंटे रि-शिड्यूल
18006जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस22 मार्च 20253 घंटे रि-शिड्यूल
18616हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस22 मार्च 20252 घंटे रि-शिड्यूल

यात्रियों के लिए सलाह

यदि आप फरवरी-मार्च में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें। कैंसिल हुईं ट्रेनों के बदले अन्य विकल्पों की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन या ऑनलाइन पोर्टल्स का उपयोग करें।

रेलवे का संदेश

रेलवे ने यात्रियों से क्षमा याचना करते हुए कहा है कि यह कदम रेलवे नेटवर्क के उन्नयन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। आने वाले समय में यह बदलाव यात्रियों के लिए और बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Train Cancelled: रेल यात्री सावधान, अगले 3 दिन ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, रेलवे ने जारी की सूची, पढ़ें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें- UP Train Cancel News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने 12 फरवरी तक के लिए कैंसिल कर दीं ये ट्रेनें 

Indian Railways railways news train cancelled news भारतीय रेलवे train cancelled utility news ट्रेन रद्द रेलवे समाचार list of cancelled trains उपयोगिता समाचार ट्रेन रद्द समाचार रद्द ट्रेनों की सूची howrah delhi route train cancelled हावड़ा दिल्ली रूट ट्रेन रद्द
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें