Advertisment

Indian Railways Cancelled Trains : उत्तरप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर ! 21 फरवरी तक रद्द रहेगी ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

उत्तरप्रदेश के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा जिसमें 12 फरवरी से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी। रेलवे ने जानकारी दी है।

author-image
Bansal News
Indian Railways Cancelled Trains : उत्तरप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर ! 21 फरवरी तक रद्द रहेगी ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

Indian Railways Cancelled Trains : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही जहां पर भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को बड़ा झटका लगा है जहां पर उत्तरप्रदेश के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा जिसमें 12 फरवरी से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी। रेलवे ने जानकारी दी है।

Advertisment

उत्तर मध्य रेलवे ने इस वजह से लिया फैसला

आपको बताते चलें कि, इस मामले में उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने  ट्रेनों को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि, भारतीय रेल का उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल सेक्शन पर आने वाले मलासा, लालपुर, पामा रेलवे स्टेशनों के बीच 18 किलोमीटर रेल लाइन का दोहरीकरण करने जा रहा है। जिसकी वजह से नॉन-इंटरलॉकिंग का काम भी किया जाएगा। इसे लेकर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।

जानिए कौन सी ट्रेनें रद्द, आंशिक और डायवर्ट हुई ट्रेनें

रद्द की जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स

  • गाड़ी संख्या- 01823, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से लखनऊ तक रोजाना चलाई जाने वाली ये ट्रेन 12 फरवरी से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 01824, लखनऊ से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक रोजाना चलाई जाने वाली ये ट्रेन 12 फरवरी से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 11109, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से लखनऊ जंक्शन तक रोजाना चलाई जाने वाली ये ट्रेन 21 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 11110, लखनऊ जंक्शन से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक रोजाना चलाई जाने वाली ये ट्रेन 21 फरवरी को रद्द रहेगी.

आंशिक रद्द रहने वाली ट्रेन

  • गाड़ी संख्या- 01813, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से कानपुर सेंट्रल तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन 12 फरवरी से 21 फरवरी तक कानपुर सेंट्रल के बजाय उरई रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा खत्म करेगी. ये ट्रेन उरई से कानपुर सेंट्रल तक आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 01814, कानपुर सेंट्रल से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन 12 फरवरी से 21 फरवरी तक कानपुर सेंट्रल के बजाय उरई से अपनी यात्रा शुरू करेगी. ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल से उरई तक आंशिक रद्द रहेगी.
Advertisment

रास्ते में रोक कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या- 12511, गोरखपुर-कोचूवेली ट्रेन 12 फरवरी को भीमसेन-पामा सेक्शन में 45 मिनट रोक कर चलाई जाएगी.
  • गाड़ी संख्या- 22533, गोरखपुर-यशवंतपुर ट्रेन 13 फरवरी को भीमसेन-पामा सेक्शन में 45 मिनट रोक कर चलाई जाएगी.
  • गाड़ी संख्या- 12521, बरौनी-एर्णाकुलम ट्रेन 14 फरवरी को भीमसेन-पामा सेक्शन में 45 मिनट रोक कर चलाई जाएगी.
Indian Railways train cancel Cancelled trains list Cancelled trains today train cancelled north central railway list of cancelled trains train cancel today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें