Advertisment

रेलवे बोर्ड का फैसला: 1 जनवरी से बदलेंगे MEMU और यात्री ट्रेनों के नंबर, यात्रा का प्लान बनाने से पहले कर लें चेक

Indian Railways Bhopal Division trains Number updates. ट्रेनों से जुड़ा रेलवे बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। 1 जनवरी से MEMU और यात्री ट्रेनों के नंबर बदलने वाले हैं। अब ट्रेनों की लाइव लोकेशन, शेड्यूल, बर्थ जैसी अन्य सभी जानकारी 1 जनवरी के बाद से नये नंबरों से ही सर्च हो सकेगी।

author-image
Rahul Sharma
Train-Number-Change

Train Number Change: ट्रेनों से जुड़ा रेलवे बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। 1 जनवरी से MEMU और यात्री ट्रेनों के नंबर बदलने वाले हैं। अब ट्रेनों की लाइव लोकेशन, शेड्यूल, बर्थ जैसी अन्य सभी जानकारी 1 जनवरी के बाद से नये नंबरों से ही सर्च हो सकेगी। इनमें भोपाल मंडल की 22 MEMU और यात्री ट्रेनों के नंबर भी नियमित हो जाएंगे।

Advertisment

कोविडकाल में चेंज कर दिये थे नंबर

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सभी यात्री ट्रेनें जो PSPC नंबर ('0' से शुरू होने वाले नंबर) के साथ चल रही हैं, उन्हें पुनः नियमित ट्रेन नंबर (जैसा कि पूर्व-कोविड अवधि में चल रही थी) के साथ चलाया जाएगा।

इसके अंतर्गत भोपाल मंडल से गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेनें (ICF एवं MEMU) का पुनः नंबर निर्धारण किया गया है। वर्तमान '0' नंबर प्रणाली के बजाय इन्हें नियमित ट्रेन नंबर से चलाया जाएगा। यह परिवर्तन 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा।

नये साल से इन नंबरों के साथ दौड़ेंगी ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुडवारा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61619 से संचालित होगी।

Advertisment

2. गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61620 से संचालित होगी।

3. गाड़ी संख्या 06607 बीना-गुना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61611 से संचालित होगी।

4. गाड़ी संख्या 06608 गुना-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61612 से संचालित होगी।

Advertisment

5. गाड़ी संख्या 06619 इटारसी-कटनी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61617 से संचालित होगी।

6. गाड़ी संख्या 06620 कटनी-इटारसी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61618 से संचालित होगी।

7. गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61631 से संचालित होगी।

Advertisment

8. गाड़ी संख्या 06632 बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61632 से संचालित होगी।

9. गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61633 से संचालित होगी।

10. गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61634 से संचालित होगी।

11. गाड़ी संख्या 05685 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51685 से संचालित होगी।

12. गाड़ी संख्या 05686 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51686 से संचालित होगी।

13. गाड़ी संख्या 05689 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51683 से संचालित होगी।

14. गाड़ी संख्या 05690 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51684 से संचालित होगी।

15. गाड़ी संख्या 05691 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51687 से संचालित होगी।

16. गाड़ी संख्या 05692 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51688 से संचालित होगी।

17. गाड़ी संख्या 01883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51883 से संचालित होगी।

18. गाड़ी संख्या 01884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51884 से संचालित होगी।

19. गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51885 से संचालित होगी।

20. गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51886 से संचालित होगी।

21. गाड़ी संख्या 01819 बीना-ललितपुर पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 64617 से संचालित होगी।

22. गाड़ी संख्या 01820 ललितपुर-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 64618 से संचालित होगी।

ये भी पढ़ें: Local Train Network Update: लोकल ट्रेनों को राज्यों को सौंपने का फैसला ले सकती है केंद्र सरकार, परिचालन रेलवे के अधीन

ट्रेनों की पहचान होगी सरल

इस परिवर्तन का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की पहचान को सरल बनाना है। सभी यात्रियों से रेलवे ने अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले नई ट्रेन नंबर की जानकारी प्राप्त कर लें।

इस नई व्यवस्था से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।

Indian Railways MEMU train number change train number updates 2025 Bhopal train schedule change railway board decision PSPC train number system
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें