Advertisment

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, नर्मदा एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने बताई यह वजह

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है. रेलवे ने नर्मदा एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है

author-image
Bansal news
Indian Railways: रेलयात्री ध्यान दें, रेलवे ने इन 6 ट्रेनों के रूट में किया बदलाव, यात्रा से पहले जरूर चेक करें लिस्ट
    हाइलाइट्स
  • 19 से 24 फरवरी तक 20 ट्रेनें रहेगी निरस्त

  • नॉन इंटरलॉकिंग के कारण बदला ट्रेनों का शेड्यूल

  • घुनघुटी स्टेशन में तीसरी रेललाइन जोड़ने का कार्य

Advertisment

Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बिलासपुर मंडल (Railway Bilaspur Division) से होकर गुजरने वाली 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इन ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में रद्द करने का एलान किया गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती है.

संबंधित खबर: NWR Railway Recruitment: उत्तर पश्चिम रेलवे में निकली अपरेंटिस के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

दरअसल अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन (Anuppur-New Katni Section) के घुनघुटी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा. जिसक चलते नर्मदा एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Advertisment

   कई ट्रेनों के रूट बदले

यह भी पढ़ें: Gwalior News: रेलवे स्टेशन पर ठंड में 5 घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री की हार्ट अटैक से मौत

बिलासपुर मंडल रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को जल्द पूरा करने की बात कही है. अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुटी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम 19 फरवरी 2024 से 24 फरवरी 2024 तक होगा. इस काम के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. 20 ट्रेनें निरस्त की गई हैं और कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं. काम पूरा होने के बाद ये गाड़ियां फिर से पटरियों पर दौड़ने लगेंगी.

   निरस्त ट्रेनों की लिस्ट देखिए...

18235 : भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस : 19 से 27 फरवरी

18236 : बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस : 17 से 25 फरवरी

20827 : जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस : 22 फरवरी 2024

20828 : सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस : 21 फरवरी 2024

11265 : जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस : 19 से 25 फरवरी

11266 : अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस : 20 से 26 फरवरी

18247 : बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस : 18 से 25 फरवरी

18248 : रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस : 19 से 26 फरवरी 2024

11751 : रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस : 21 से 23 फरवरी

11752 : चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस : 22 से 24 फरवरी

06617 : कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस : 19 से 25 फरवरी

06618 : चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस : 20 से 26 फरवरी

18234 : बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस : 18 से 25 फरवरी

11201 : नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस : 19 से 25 फरवरी

11202 : शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस : 20 से 26 फरवरी

18213 : दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस : 25 फरवरी 2024

18214 : अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस : 26 फरवरी 2024

12535 : लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस : 19 व 22 फरवरी

12536 : रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस : 20 व 23 फरवरी

Indian Railways railway news 20 trains cancelled anuppur-new katni section railway bilaspur division
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें