/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indian-railways.webp)
हाइलाइट्स
रेलवे की ऑटो अपग्रेड स्कीम का फायदा लें
स्लीपर टिकट पर मिल सकती है एसी सीट
एक क्लिक में फ्री अपग्रेड का मौका
Indian Railway Auto Upgrade Scheme: अगर आप भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करते हैं और अक्सर Sleeper Class में टिकट बुक करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। अब सिर्फ एक क्लिक से आप स्लीपर से थर्ड एसी या उससे ऊंची क्लास में अपग्रेड होकर सफर कर सकते हैं। रेलवे की यह योजना Auto Upgrade Scheme कहलाती है, जो यात्रियों को बिना कोई अतिरिक्त किराया दिए ऊंची क्लास में सफर का मौका देती है।
[caption id="" align="alignnone" width="1984"]
Indian Railway[/caption]
क्या है रेलवे की Auto Upgrade Scheme
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और खाली सीटों से होने वाले आर्थिक नुकसान को रोकने के लिए Auto Upgrade Scheme शुरू की है। इस योजना के तहत यदि ऊंची क्लास की सीटें खाली रहती हैं, तो रेलवे कुछ चुनिंदा यात्रियों को स्वचालित रूप से (automatically) अपग्रेड कर देता है। यानी जिसने Sleeper Class का टिकट लिया हो, उसे Third AC या Second AC में सफर का मौका मिल सकता है।
[caption id="" align="alignnone" width="1232"]
AC-3 Tier[/caption]
रेलवे के कई एसी कोच (AC Coaches) जैसे First AC, Second AC और Third AC में अक्सर सीटें खाली रह जाती हैं। ऊंचा किराया होने के कारण कई यात्री इन क्लासों में टिकट बुक नहीं करते। परिणामस्वरूप रेलवे को नुकसान झेलना पड़ता है। इसी नुकसान को कम करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने यह स्मार्ट योजना लागू की।
कैसे काम करती है यह योजना
मान लीजिए किसी ट्रेन में First AC की चार सीटें खाली हैं और Second AC की दो। ऐसे में रेलवे कुछ Second AC यात्रियों को First AC में अपग्रेड कर देता है। इसके बाद Second AC में खाली हुई सीटों पर Third AC के यात्रियों को स्थान मिलता है। इसी क्रम में Third AC में जो सीटें खाली होती हैं, उनमें Sleeper Class के यात्रियों को अपग्रेड किया जाता है।
ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स का बड़ा एलान: वुमेन वर्ल्ड कप विनर्स को गिफ्ट की जाएगी नई Tata Sierra SUV
इस तरह ट्रेन के किसी भी कोच में सीटें खाली नहीं रहतीं। यात्रियों को ऊंची क्लास की सुविधा मिलती है और रेलवे को नुकसान से बचाव होता है। सबसे खास बात यह है कि यह अपग्रेड पूरी तरह मुफ्त (Free Upgrade) होता है, इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता।
बुकिंग के समय करना होगा सिर्फ एक क्लिक
जब आप IRCTC या किसी अन्य ऐप से टिकट बुक करते हैं, तो बुकिंग के दौरान एक सवाल आता है, “Are you willing to be upgraded to a higher class?”
यदि आप Yes पर क्लिक करते हैं, तो आपका टिकट अपग्रेड के लिए पात्र बन जाता है। अगर आप No चुनते हैं, तो आपका टिकट उसी क्लास में रहेगा।
दिलचस्प बात यह है कि अगर आप कोई विकल्प नहीं चुनते, तो सिस्टम इसे Yes मान लेता है। यानी आपकी सहमति स्वतः मानी जाती है और यदि भाग्य साथ दे, तो Sleeper से Third AC या Second AC में अपग्रेड हो सकता है।
अपग्रेड के बाद क्या होता है बदलाव
कई यात्रियों को यह भ्रम रहता है कि अपग्रेड होने के बाद उनका PNR नंबर (Passenger Name Record) बदल जाता है, लेकिन ऐसा नहीं होता। आपका PNR वही रहता है जो बुकिंग के समय मिला था। उसी से आप अपनी सीट की जानकारी और यात्रा स्थिति चेक कर सकते हैं।
अगर किसी कारणवश आप अपग्रेड के बाद टिकट कैंसिल करते हैं, तो रिफंड उसी क्लास के अनुसार मिलेगा जिसमें आपने टिकट बुक किया था, न कि अपग्रेडेड क्लास के हिसाब से मिलेगा।
FAQs
1: रेलवे की Auto Upgrade Scheme क्या है?
यह भारतीय रेलवे की एक सुविधा है, जिसमें यात्रियों को बिना अतिरिक्त किराया दिए ऊंची क्लास में सफर का मौका मिलता है। अगर आपने Sleeper Class का टिकट लिया है और ऊंची क्लास में सीटें खाली हैं, तो सिस्टम स्वतः आपको अपग्रेड कर सकता है।
2: अपग्रेड के लिए टिकट बुक करते समय क्या करना होता है?
जब आप IRCTC या किसी ऐप से टिकट बुक करते हैं, तो एक सवाल आता है “Are you willing to be upgraded to a higher class?” अगर आप “Yes” पर क्लिक करते हैं, तो आप इस स्कीम के लिए पात्र बन जाते हैं। अगर कोई विकल्प नहीं चुनते, तो सिस्टम इसे “Yes” मान लेता है।
3: क्या अपग्रेड होने पर PNR या किराया बदल जाता है?
नहीं, अपग्रेड के बाद आपका PNR वही रहता है। आप अपनी यात्रा जानकारी उसी PNR से देख सकते हैं। अगर टिकट रद्द करते हैं, तो रिफंड उसी क्लास के किराए के अनुसार मिलेगा जिसमें आपने टिकट बुक किया था, न कि अपग्रेडेड क्लास के अनुसार।
WhatsApp का नया Strict Account Settings फीचर: अब हैकर्स और ठगों से मिलेगी ऑटोमेटिक सुरक्षा, जानें कैसे करेगा काम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Strict-Account-Settings-safety-feature-against-cyber-attack-hackers-hindi-news-zxc.webp)
दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अब यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को और मजबूत करने जा रहा है। कंपनी जल्द ही एक नया सेफ्टी फीचर लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Strict Account Settings रखा गया है। यह फीचर यूजर्स को हैकर्स (Hackers) और साइबर ठगों (Cyber Fraudsters) से बचाने में मदद करेगा। इस फीचर की खासियत यह है कि इसके एक्टिवेट होते ही कई सुरक्षा सेटिंग्स ऑटोमैटिक ऑन या ऑफ हो जाएंगी, जिससे यूजर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें