Advertisment

Northern Railway Diverted Trains: रेलवे यात्रियों के लिए अलर्ट! 25 जून को कई ट्रेनों के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

Kanpur Lucknow Train Rescheduled: उत्तर रेलवे के पुलों पर गर्डर मरम्मत कार्य के चलते कई ट्रेनों के रूट, टाइमिंग और स्टेशनों में बदलाव किए गए हैं। यह परिवर्तन 24 से 25 जून तक यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभावित कर सकते हैं।

author-image
Shaurya Verma
Indian Railways agra fort intercity Express resheduled from kanpur instead lucknow zxc

हाइलाइट्स

  • गर्डर कार्य से कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी
  • लखनऊ-आगरा इंटरसिटी अब कानपुर से चलेगी
  • शताब्दी एक्सप्रेस का अलीगढ़-कानपुर ठहराव रद्द
Advertisment

Agra Fort Intercity Rescheduled: उत्तर रेलवे के कानपुर पुल वाया किनारा-मगरवारा स्टेशनों के बीच स्थित पुल संख्या-109 और सोनिक स्टेशन यार्ड में स्थित पुल संख्या-77 पर गर्डर मरम्मत कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन में कई अहम बदलाव किए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी दी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन वाली ट्रेनें

12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो 25 जून को लखनऊ जंक्शन से चलने वाली थी, अब कानपुर सेंट्रल से चलेगी।

12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो 25 जून को आगरा फोर्ट से चलने वाली है, अब लखनऊ जंक्शन की बजाय कानपुर सेंट्रल में यात्रा समाप्त करेगी।

Advertisment

मार्ग परिवर्तन (Diverted trains) वाली ट्रेनें

12004 नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस, 25 जून को नई दिल्ली से गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ जं. के बदले मार्ग से चलेगी। इस बदलाव के कारण ट्रेन का अलीगढ़, टूंडला, इटावा, फफूंद, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा।

15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 24 जून को पनवेल से चलकर कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-फाफामऊ-प्रतापगढ़-सुल्तानपुर-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम-मनकापुर-गोंडा के रास्ते जाएगी। इस रूट परिवर्तन के चलते ट्रेन का लखनऊ और बाराबंकी स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा।

पुनर्निर्धारण/नियंत्रण (Rescheduled/Controlled Trains) वाली ट्रेनें

12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 24 जून को पुणे से चलकर कानपुर सेंट्रल से 360 मिनट (6 घंटे) की देरी से चलेगी।

Advertisment

11124 बरौनी-ग्वालियर मेल, 24 जून को बरौनी से चलकर बाराबंकी से 60 मिनट देरी से चलेगी।

12589 गोरखपुर-चर्लपल्ली एक्सप्रेस, 25 जून को गोरखपुर से चलकर बाराबंकी से 30 मिनट की देरी से चलेगी।

SSC Recruitment 2025 Notification: सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, SSC इस सप्ताह जारी करेगा नोटिफिकेशन

Advertisment

SSC Jobs Vacancy Notification 2025 CHSL MTS JE Exam Schedule zxc

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) इस सप्ताह तीन प्रमुख भर्तियों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने वाला है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Indian Railways railways news Agra Fort Intercity Rescheduled: AGRA FORT INTERCITY EXPRESS LUCKNOW INTERCITY SHORT TERMINATED KANPUR LUCKNOW TRAIN RESCHEDULE INDIAN RAILWAYS SHORT TERMINATED AGRA FORT INTERCITY EXPRESS RUN FROM KANPUR INSTEAD OF LUCKNOW AGRA FORT INTERCITY EXPRESS Rescheduled
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें