Indian Railways: खुशखबरी! यूपी, बिहार समेत कई रूटों पर चलाई गईं 34 ट्रेन, यहां चेक करें लिस्ट

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना की दूसरी लहर के बीच 34 ट्रेनों के विस्तार का फैसला लिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने ट्वीट कर इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है। दरअसल, यात्रियों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है।
पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, बरौनी समेत कई रूटों की ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है। अगर आप भी यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपको आसानी से टिकट मिल सकता है।
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, सूरत आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, बरौनी सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि की गई है। pic.twitter.com/waRrHtFzlv
— East Central Railway (@ECRlyHJP) May 14, 2021
रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी
इंडियन रेलवे ने ट्वीट कर पूर्व मध्य रेलवे ने इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है। रेलवे ने ट्वीट कर लिखा है कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, सूरत आदि स्टेशनों से पहले मध्य रेल के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, बरौनी सहित अन्य कई स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि की गई है।