Advertisment

Indian Railways: 3 करोड़ पैसेंजर्स का डेटा हुआ चोरी? क्या सेफ नहीं रेलवे, IRCTC ने बताई सच्चाई

author-image
Bansal News
Indian Railways: 3 करोड़ पैसेंजर्स का डेटा हुआ चोरी? क्या सेफ नहीं रेलवे, IRCTC ने बताई सच्चाई

Indian Railways: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में जहां पर यात्री रोजाना सफर करते है और यात्रा के दौरान खुद की सुरक्षा भी करते है ऐसे में अगर आपका डेटा हैक होने की खबर सामने आ जाए तो क्या होगा ऐसे में एक खबर सामने आ रही है जहां पर कुछ हैकर्स ने रेलवे की डेटा में सेंध लगाकर 3 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारी चुरा ली. इसमें पैसेंजर्स का नाम, पता, मोबाइल नंबर, मेल आईडी, उम्र आदि शामिल था। वही रेलवे ने इस बात से इनकार किया है।

Advertisment

जाने क्या है रिपोर्ट

आपको बताते चलें कि, दावा किया गया है कि हैकर्स ने रेलवे के डेटा में सेंध लगाकर करीब 3 करोड़ यूजर्स के डेटा चोरी कर लिया है. इसमें पैसेंजर्स का नाम, पता, मोबाइल नंबर समेत वह सभी जानकारी शामिल है, जिसे वे IRCTC की वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग करते समय डालते हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पैसेंजर्स के इन डेटा को डार्क वेब पर बेचा जा रहा है।

IRCTC ने क्या किया खुलासा

आपको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे की संस्था इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बताया कि रेलवे को डेटा ब्रीच को लेकर घटना की सूचना मिली है. इस बारे में बता दें कि रेलवे बोर्ड ने IRCTC को भारतीय रेल पैसेंजर्स के डेटा उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए CRET-In को एक संभावित डेटा ब्रीच की चेतावनी दी थी. लेकिन सैंपल डेटा के जांच में पाया गया है कि सैंपल डेटा की पैटर्न IRCTC API से मेल नहीं खाता है। डेटा को हैक करने की बात की जा रही है वह IRCTC के सर्वर से नहीं है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है जिसमें बड़े खुलासे हो सकते है।

Indian Railways Indian Railways latest News रेलवे Indian Railways enquiry Hacker stole data of 3 crore railway passengers How to know my irctc data safe Indian Railway Data Leak Indian Railway Data Leak news indian railways data breach Indian Railways data hack IRCTC hacked IRCTS data leak news latest news on Irctc passenger data leak railway data leak Railway Passengers Hacked
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें