Advertisment

Indian Railway : रेलवे के इस गार्ड को सलाम, जान जोखिम में डाल किया बड़ा काम

author-image
deepak
Indian Railway : रेलवे के इस गार्ड को सलाम, जान जोखिम में डाल किया बड़ा काम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की काफी तारीफ भी की जा रही है। वीडियो में एक ट्रेन बीच पुल पर खड़ी है। वही ट्रेन का गार्ड भी पुल पर खड़ा नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि किसी अंजान व्यक्ति ने चलती ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी थी। जिसके चलते ट्रेन एक पुल पर आकर खड़ी हो गई। ऐसे में ट्रेन के गार्ड ने अपनी जान जोखिम में डालकर पु​ल पर उतरा और चेन पुलिंग को बंद कराया। इसके बाद ट्रेन रवाना हो सकी।

Advertisment

जानकारी के अनुसार कामयानी एक्सप्रेस की किसी यात्री ने बीच रास्ते में चेन पुलिंग कर दी थी। जिसके चलते ट्रेन एक पुल पर खड़ी हो गई। समस्या वहां खड़ी हुई की जिस बोगी से चेन पुलिंग की गई थी वह कोच पुल पर ही खड़ा था ऐसे में चेन पुलिंग को बंद करना आसान नही थी। वही ट्रेन भी अपने समय से लेट हो रही थी। उसी दौरान ट्रेन के गार्ड भूपेंन्द्र दुबे ने अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पर उतरे और मोर्चा संभाला। गार्ड भूपेन्द्र दुबे ने वायरलेस से ट्रेन के पायलट को चेन पुलिंग होने और उसे बंद करने की सूचना दी। इसके बाद जब चेन पुलिस बंद हुई तब ट्रेन रवाना हो सकी।

publive-image

बता दें कि भूपेन्द्र दुबे भारतीय रेलवे में ट्रेन गार्ड है। मूल रूप से वह मध्यप्रदेश के ​विदिशा जिले की तहसील गंज बासौदा के रहने वाले है। रेलवे में सेवाएं देने से पहले वह शिक्षक थे। जब वह शिक्षक थे उस समय उन्होंने कई गरीब और असाहय बच्चों को फ्री शिक्षा देने का भी काम किया, स्कूल से लेकर ट्यूशन तक बच्चों को निशुल्क देते थे। बता दें कि ऐसा पहला मौका नहीं भूपेंन्द्र दुबे पहले भी ऐसे कई कार्य कर चुके है जिनकी काफी सराहना की गई, लेकिन भूपेन्द्र दुबे के इस कार्य को लेकर उनकी काफी तारीफ और उनके जज्बे का लोग सलाम कर रहे है।

भारतीय रेलवे indian raulway guard Bhupendra Dubey Railway guard Bhupendra Dubey train guard Bhupendra Dubey भोपाल रेलवे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें