/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/10.jpg)
बंसल न्यूज.भोपाल। ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर से। सभी रेल यात्रियों के लिए यह जानना जरूरी है। बता दें कि आज 1 अक्टूबर से रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। यह सभी ट्रेने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से होते हुए निकलेंगी। भोपाल से होकर निकलने वाली कुल 8 आठ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 1 अक्टूबर से प्रभावित होगा। रेलवे द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनों के समय में 5 से लेकर 15 मिनट तक का बदलाव किया गया है। यात्रियों को इन ट्रेनों में आने-जाने में किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए यह सारिणी जरूर देख लेनी चाहिए।
यह है समय सारिणी
ट्रेन नंबर 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्स. का समय रात 9 बजे का था, अभ यह ट्रेन रात 8.55 पर भोपाल रेलवे स्टेशन से निकलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स. का समय पहले दोपहर 2.40 बजे का था, अभ यह ट्रेन दोपहर 2.25 पर चलेगी। ट्रेन नंबर 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्स. का समय पहले शाम 6.10 बजे का था, अब इस ट्रेन का समय शाम 6.20 बजे कर दिया गया है। यह ट्रेन इस समय पर भोपाल रेलवे स्टेशन से निकलेगी। ट्रेन नंबर 01883 बीना-ग्वालियर एक्स. स्पे. का समय पहले दोपहर 11.20 बजे का था, अब यह ट्रेन दोपहर 12.15 बजे बीना रेलवे स्टेशन से निकलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्स. का समय पहले सुबह 8.35 था। अब यह ट्रेन सुबह 8.30 पर भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्स. का समय पहले शाम 5.20 बजे का था। अब इस ट्रेन का समय शाम 4.55 बजे कर दिया गया है। यह ट्रेन इस समय पर भोपाल रेवले स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्स. का समय पहले सुबह 7.10 बजे का था। अब इस ट्रेन के समय में 5 मिनट का बदलाव करते हुए इसे सुबह 7.5 बजे का कर दिया गया है। इस समय पर यह ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स. का समय पहले रात 8.10 बजे का था। अब इसमें बदलवा करते हुए इसे रात 8.5 का कर दिया गया है। इस समय पर यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आएगी।
https://bansalnews.com/a-72-hour-underground-samadhi-was-taken-on-friday-morning-by-the-founder-of-a-spiritual-organization-in-bhopal-gul/
https://bansalnews.com/interesting-fact-why-the-horse-does-not-sleep-why-does-the-groom-sit-on-the-mare-gul/
https://bansalnews.com/mp-metro-job-jobs-out-in-madhya-pradesh-metro-apply-like-this-gul/
https://bansalnews.com/mp-teacher-transfer-2022-this-time-transfer-and-posting-of-teachers-will-be-done-through-ottms-gul/
https://bansalnews.com/mp-school-holiday-school-holiday-due-to-festivals-see-list-here-gul/
https://bansalnews.com/cheetah-news-there-may-be-a-chance-to-go-to-kuno-in-the-prize-gul/
https://bansalnews.com/garba-in-swimming-pool-have-you-ever-seen-garba-in-swimming-pool-video-going-viral-gul/
https://bansalnews.com/bhopal-metro-updates-big-update-regarding-metro-see-in-the-route-map-from-where-to-where-it-will-run-gul/
https://bansalnews.com/lemon-does-not-get-rid-of-intoxication-never-drink-in-a-steel-glass-gul/
https://bansalnews.com/confirmed-train-ticket-in-this-way-a-confirmed-seat-is-also-available-in-the-moving-train-this-is-the-special-technology-of-the-railway-gul/
https://bansalnews.com/cybercrime-crash-phone-number-give-even-could-be-dangerous-gul/
https://bansalnews.com/need-to-know-what-bike-driving-weak-getting-your-spine-coming-gap-gul/
https://bansalnews.com/aadhaar-virtual-id-now-share-no-do-it-have-aadhaar-number-soon-do-it-do-it-work-gul/
https://bansalnews.com/now-the-train-operating-between-jhansi-pune-will-stop-at-five-railway-stations-of-madhya-pradesh-gul/
https://bansalnews.com/in-singrauli-district-of-madhya-pradesh-a-case-has-come-to-light-of-an-asi-being-badly-beaten-up-by-three-truck-drivers-gul/
https://bansalnews.com/mp-big-news-innocent-child-dies-after-falling-from-balcony-leaving-100-year-old-mother-on-the-road-gul/
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें