Advertisment

Indian Railway : यात्रियों के लिए परेशानी वाली खबर, 9 दिन के लिए 46 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

author-image
Preeti Dwivedi
Indian Railways 16 August Cancelled Train : भारी बारिश का कहर, आज रेलवे ने 84 ट्रेनों को कर दिया कैंसिल, यहां फटाफट चेक करें अपनी ट्रेन

भोपाल। Indian Railway अगर आप आने वाले 10 दिनों में कहीं रेलवे से सफर करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें। रेलवे द्वारा इन दिनों में 46 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें ये कैंसिलेशन का कारण स्टेशनों के बीच पटरी जोड़ने के काम है। इन ट्रेनों में भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस, भोपाल—दमोह राज्यरानी सहित 46 ट्रेनें शामिल हैं।

Advertisment

मरम्मत कार्य के चलते 46 ट्रेनें रद्द —
आपको बता दें इसमें से 10 ट्रेनें, 1 हफ्ते के लिए रद्द हैं। तो वही दों ट्रेनें 2 दिन के लिए रहेगी। तो वहीं परिवर्तित मार्ग की बात करें तो करीब 7 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। गौरतलब है मालखेड़ी स्टेशनों के बीच जोड़ने का काम चल रहा है। जिसके चलते ये ट्रेनें रद्द की गई हैं। इन ट्रेनों में भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कौन स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें शामिल है।

2 दिन नहीं चलेंगे यह ट्रेनें —
आपको बता दें ट्रेन नंबर 22165 भोपाल सिंगरौली 12 और 16 नवंबर को, ट्रेन नंबर 22166 सिंगरौली भोपाल 15-16 नवंबर को, ट्रेन नंबर 18573 विशाखापट्टनम भगत की कोठी एक्सप्रेस 10 और 17 नवंबर को ट्रेन नंबर 18574 भगत की कोठी विशाखापट्टनम 12 और 19 नवंबर को, ट्रेन 13423 भागलपुर अजमेर 10 और 17 नवंबर को, ट्रेन 13424 अजमेर भागलपुर 12 और 19 नवंबर को, ट्रेन नंबर 19608 मदार जंक्शन कोलकाता 7:00 14 नवंबर को ट्रेन नंबर 19607 कोलकाता मदार जंक्शन 10 और 17 नवंबर को, 228687 दुर्ग निजामुद्दीन 11 और 15 नवंबर को और ट्रेन 22868 निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस 12, 16 नंबर को निरस्त रहेगी

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त —
06603 बीना कटनी ट्रेन, 06604 कटनी बीना मेमू, ट्रेन 11271 इटारसी भोपाल विंध्याचल, ट्रेन 11272 भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, ट्रेन 22162 दमोह भोपाल राज्यरानी 11 से 18 नवंबर के बीच निरस्त रहेगी। ट्रेन 22161 भोपाल दमोह राजरानी एक्सप्रेस 10 से 17 नवंबर के बीच निरस्त रहेगी। बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 9 से 17 नवंबर के बीच और ट्रेन 18235 भोपाल बिलासपुर 11 से 19 नवंबर तक निरस्त रहेगी। ट्रेन 20807 विशाखापट्टनम अमृतसर 11,12,15 नवंबर को, ट्रेन 20808 अमृतसर विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 12,13,16 निरस्त रहेगी।

Advertisment
IRCTC rani kamalapati railway station 46 train cancelled indian raliway
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें