/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rail-news.jpg)
भोपाल। ठंडी के समय में अक्सर ट्रेन की देरी से चलने की समस्या से तो लोगों को सामना करना ही पड़ता है अब एक ऐसी खबर निकल कर आ रही है। जिसका असर कई यात्रियों पर पड़ने वाला है। दरअसल बीना-गुना रेल खंड में दोहरीकरण के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के चलते इस मार्ग की कुछ गाड़ियां आंशिक निरस्त एवं कुछ ट्रेनों को रेगुलेट करके चलाया जाएग। आपको बतादें श्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल खंड के दोहरीकरण के तहत पिपरई गांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली एवं कंजिया स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य होने वाला है जसके चलते यात्रियों को कठनाई का सामना करना पड़ेगा।
इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव
ट्रेन नंबर 01884/01883 ग्वालियर-बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2023 तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेंगी तथा गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी ।
ट्रेन नंबर 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा एक्सप्रेस 25 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से कोटा-गुना-कोटा के मध्य चलेगी तथा गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें