Advertisment

Indian Railway : भारतीय रेल का बड़ा फैसला, नहीं चलेंगी ये 243 ट्रेने, लिस्ट हुई जारी

author-image
deepak
Indian Railway : भारतीय रेल का बड़ा फैसला, नहीं चलेंगी ये 243 ट्रेने, लिस्ट हुई जारी

indian railway 18 december trains cancel list : 18 दिसंबर को रविवार है और ऐसे में अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे है वो भी ट्रेन से तो यह खबर आपके लिए जरूरी है, नहीं तो आप परेशान हो सकते है। दरसअल, भारतीय रेलवे ने रविवार को 243 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस बात की जानकारी भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर दी गई है। जानकारी के अनुसार 243 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

Advertisment

कई ट्रेने शेड्यूल

वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा जारी की गई सूची में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, साथ ही कई ट्रेनों को शेड्यूल किया गया है। तो वही 18 दिसम्बर के दिन 32 ट्रेनों को परिवर्तित किया गया है।

कैसे ले रद्द ट्रेनों की जानकारी

भारतीय रेलवे द्वारा कौन—कौनसी ट्रेनों को रद्द किया है इसकी जानकारी अगर आप लेना चाहते है तो इसके लिए आपको रेलवे की अधिकारिक बेवसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाना होगा। इसके बाद आपसे कैप्चा को भरना होगा। जिसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी ट्रेन का नंबर और स्टेशन का नाम डालना होगा। इसके बाद आपको ट्रेन के कैंसिल का स्टेटस पता चलेगा। साथ् ही अगर आप चाहे तो रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 के जरिए भी जानकारी ले सकते है।

Indian Railways Trains indian railway "Cancelled trains railway enquiry Auto News cancelled train list train cancelled irctc update trains cancelled due to rain today train cancelled enquiry AC TRAIN cancelled trains list today and tomorrow irctc cancelled trains upcoming cancelled trains
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें