/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/017.jpg)
बंसल न्यूज. मथुरा। हजरत निजामुद्दीन से त्रिवेंद्रम सेंट्रल तक चलने वाली ट्रेन नंबर 22634 में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को को हार्ट आटैक आ गया। NZM TVC EXPRESS Delhi Hazrat Nizamuddin to Trivandrum Central लेकिन गनीमत रही RPF के जवानों और मरीज की पत्नी ने समय पर उसे CPR देकर उसकी जान बचा ली। यह मामला एक दिन पहले 1 अक्टूबर का है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मरीज की जना बचाने के इस प्रयास को लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/MATHURA.mp4"][/video]
यह मामला मथुरा का है। ट्रेन संख्या 22634 में यात्रा कर रहे यात्री केशवन को अचानक दिल का दौरा पड गया। इस दौरान यात्री केशवन की पत्नी व RPF आरक्षी अशोक कुमार व निरंजन सिंह ने केशवन को समय पर CPR दिया व चिकित्सालय पहुंचाया, जिससे केशवन की जान बच सकी। रेल सुरक्षा बलों के कहने पर केशवन की पत्नी ने केशवन को अपने मुंह से सांस (सीपीआर दिया) दी, जिससे उसकी जान बच गई। हार्ट अटैक आने पर मथुरा रेलवे स्टेशन पर यात्री को तुरंत प्लेटफॉर्म पर लाया गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें उखड़ने लगी थीं।
सूचना मिलने पर मौके पर RPF सिपाही अशोक कुमार पहुंचे। उन्होंने यात्री की पत्नी से कहा कि वे अपने पति को सीपीआर यानी मुंह से सांस दें। इसके बाद पत्नी 33 सेकंड तक सीपीआर देकर पति को मौत के मुंह से खींच लाईं। सिपाही ने खुद यात्री की हथेलियां रगड़ीं और बाद में हार्ट में पंपिंग की। जिंदगी और मौत के बीच चल रही इस जद्दोजहद का वीडियो भी सामने आया है।
सराहनीय कार्य -मथुरा स्टेशन दिनांक 01/10/22 को ट्रेन संख्या 22634 में यात्रा कर रहे यात्री श्री केशवन को दिल का दौरा पड़ने पर RPF आरक्षी श्री अशोक कुमार एवं निरंजन सिंह ने CPR देकर तथा समय पर चिकित्सालय पहुंचाकर प्राणरक्षा की। @GMNCR1@RailMinIndiapic.twitter.com/XWjJwHInLs
— North Central Railway (@CPRONCR) October 1, 2022
निजामुद्दीन से कोझिकोड की यात्रा कर रहा था यात्री
कोयंबटूर एक्सप्रेस ट्रेन से 67 साल के केशवन अपनी पत्नी दया के साथ दिल्ली से कोझिकोड जा रहे थे। ट्रेन के B4 कोच की सीट संख्या 67-68 पर यात्रा कर रहे केशवन की अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें अन्य यात्रियों ने मथुरा स्टेशन पर उतारा और RPF को सूचना दी।
सिपाहियों ने यात्री को पहुंचाया अस्पताल
RPF के सिपाही अशोक कुमार और निरंजन सिंह ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर एंबुलेंस भेजने के लिए पहले ही कह दिया था। CPR के बाद यात्री केशवन को स्ट्रेचर से बाहर लाकर एंबुलेंस से रेलवे अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर रेफर कर दिया। इसके बाद जवानों ने उन्हें शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉ. दिलीप कुमार कौशिक ने बताया कि केशवन का हार्ट और लंग्स से संबंधित इलाज चल रहा है। ऑक्सीजन लेवल मेंटेन किया जा रहा है। केशवन की पत्नी दया ने बताया कि हम केरल जिले के कासरगोड के रहने वाले हैं। दो हफ्ते पहले 80 लोगों के ग्रुप में चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड गए थे। केशवन का बेटा नीरज भी सहारनपुर में डॉक्टर है। सूचना मिलने पर वह भी मथुरा पहुंच गया है।
पत्नी ने RPF सिपाहियों का जताया आभार
RPF सिपाहियों के सहयोग से मौके पर दी गई CPR और उसके बाद अस्पताल भेजने में की गई मदद से केशवन की जान बच गई। इस पर पत्नी दया और ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने RPF के जवानों का आभार जताया।
CPR की ट्रेनिंग दी जाए, तो ‘हार्ट अटैक’ से जान बचा सकते हैं
हार्ट अटैक से किसी की मौत होने के बाद अक्सर एक लाइन सुनने को मिलती है- ‘उसकी जान बच सकती थी, अगर समय पर CPR दे दी जाती।' आखिर CPR है क्या? अगर आम लोगों को CPR की ट्रेनिंग दी जाए, तो ‘हार्ट अटैक’ से कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती है। चलिए जरूरत की खबर में मेदांता अस्पताल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नरेश त्रेहन की CPR और हार्ट से जुड़ी कुछ बातों को पढ़ते, समझते और फॉलो करते हैं।
https://bansalnews.com/interesting-fact-why-the-horse-does-not-sleep-why-does-the-groom-sit-on-the-mare-gul/
https://bansalnews.com/mp-metro-job-jobs-out-in-madhya-pradesh-metro-apply-like-this-gul/
https://bansalnews.com/mp-teacher-transfer-2022-this-time-transfer-and-posting-of-teachers-will-be-done-through-ottms-gul/
https://bansalnews.com/interesting-fact-why-do-best-friends-abuse-be-it-right-or-wrong-know-the-reason-and-punishment-gul/
https://bansalnews.com/lemon-does-not-get-rid-of-intoxication-never-drink-in-a-steel-glass-gul/
https://bansalnews.com/mp-school-holiday-school-holiday-due-to-festivals-see-list-here-gul/
https://bansalnews.com/cheetah-news-there-may-be-a-chance-to-go-to-kuno-in-the-prize-gul/
https://bansalnews.com/pan-card-do-you-have-two-pan-cards-so-surrender-quickly-otherwise-you-will-be-punished-gul/
https://bansalnews.com/garba-in-swimming-pool-have-you-ever-seen-garba-in-swimming-pool-video-going-viral-gul/
https://bansalnews.com/bhopal-metro-updates-big-update-regarding-metro-see-in-the-route-map-from-where-to-where-it-will-run-gul/
https://bansalnews.com/confirmed-train-ticket-in-this-way-a-confirmed-seat-is-also-available-in-the-moving-train-this-is-the-special-technology-of-the-railway-gul/
https://bansalnews.com/cybercrime-crash-phone-number-give-even-could-be-dangerous-gul/
https://bansalnews.com/need-to-know-what-bike-driving-weak-getting-your-spine-coming-gap-gul/
https://bansalnews.com/aadhaar-virtual-id-now-share-no-do-it-have-aadhaar-number-soon-do-it-do-it-work-gul/
https://bansalnews.com/now-the-train-operating-between-jhansi-pune-will-stop-at-five-railway-stations-of-madhya-pradesh-gul/
https://bansalnews.com/in-singrauli-district-of-madhya-pradesh-a-case-has-come-to-light-of-an-asi-being-badly-beaten-up-by-three-truck-drivers-gul/
https://bansalnews.com/mp-big-news-innocent-child-dies-after-falling-from-balcony-leaving-100-year-old-mother-on-the-road-gul/
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें