/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Theft-of-rail-engine-scaled-1.jpg)
चोरो द्वारा सुरंग बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की घटना आपने कई बार सुनी होंगी, लेकिन कोई कहे की चोरों ने सुरंग बनाकार पूरा का पूरा रेल का इंजन ही चुरा लिया यह बात थोड़ा सोचने वाली है। लेकिन बीते 25 नवंबर को कई न्यूज पोर्टल और चौनलों में ऐसी खबर देखी गई थी जिसमें कहा गया था की बिहार में चोरों ने सुरंग बनकार पूरा का पूरा रेल इंजन ही चुरा लिया। खबर में बताया गया था की चोरों ने ऐसी सुरंग बनाई थी जिसका रास्ता सीध रेलवे यार्ड तक जा रहा था। इस खबर ने पूरे देश को हैरान कर दिया था की आखिरकार रेल का इंजन कैसे चुराया जा सकता है?
सामने आई खबर की पूरी सच्चाई
मीडिया में दिखाई गई इंजन चोरी की खबर के बाद रेलवे तुरंत हरकत में आ गया। जब रेलवे विभाग ने जांच की तो सामने पूरी सच्चाई सामने आई। रेलवे ने बताया की चोरों ने इंजन नहीं चुराया बल्कि इंजन के अंदर से कॉपर यानी तांबा की चोरी की थी। रेलवे ने बताया कि बिहार में इंजन चोरी की बात पूरी तरह से फर्जी है। चोरों ने केवल कॉपर चुराया था, जिसमें से पुलिस ने चोरों से करीब 95 प्रतिशत वायर बरामद कर लिया गया है। वही चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
रेलवे ने मामले को लिया गंभीर
पूर्व मध्य रेलवे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि इंजन के अंदर से कॉपर वायर की चोरी हुई थी, ना की पूरा का पूरा इंजन। इंजन चोरी की खबरे पूरी तरह से फर्जी है। गुम हुए सामान का 95 प्रतिशन सामान बरामद कर लिया गया है। साथ ही चोरी करने वाले भी गिरफ्तार कर लिए गए है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें