Advertisment

Indian Railway : अब चलती ट्रेन में आपकी सीट पर आएगा आयुर्वेद आहार, इस दिन से शुरू हो रही है सुविधा

author-image
Preeti Dwivedi
Indian Railway : अब चलती ट्रेन में आपकी सीट पर आएगा आयुर्वेद आहार, इस दिन से शुरू हो रही है सुविधा

भोपाल। Indian Railway अगर आप रेल से कहीं सफर करने जा रहे हैं। IRCTC ऐसे में आपको आयुर्वेद आहार खाने की इच्छा हो तो अब आपकी ये इच्छा भी पूरी होगी। जी हां भारतीय रेलवे द्वारा अब चलती ट्रेन में आयुर्वेद आहार दिया जाएगा। हालांकि ये सुविधा तीन साल पहले शुरू की गई थी। लेकिन कोविड के चलते इसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया था। इतना ही नहीं इसके लिए आप दवाइयां और मेकअप किट भी आर्डर कर पाएंगे।

Advertisment

मिलेगी मेकअप किट और दवाई —
आपको बता दें आयुर्वेद आहार के अलावा रेलवे की इस सुविधा में आप दवाइयां और मेकअप का सामान भी ट्रेन में ऑर्डर कर पाएंगे। ट्रॉलीमैन ऑर्डर trolleyman orderके अनुसार यात्री की बर्थ पर सामान, खाना आदि डिलीवर करेगा। हालांकि इसके लिए आपको ऑनलाइन ऑर्डर देना पड़ेगा। आपको बता दें फिलहाल भोपाल से गुजरने वाली बेंगलुरू राजधानी, जीटी एक्सप्रेस, केरल एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों में ये सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा दी जाएगी। जिसकी शुरूआत दिसंबर से होने जा रही है।

रतलाम में हुई थी सबसे पहले शुरू —
कुछ रेल मंडलों द्वारा ये सुविधा ‘स्काय शॉप इन ट्रेन’ 'Sky Shop in Train' नाम से करीब 3 साल पहले शुरू की गई थी। पश्चिम-मध्य रेल जोन के प्रवक्ता राहुल श्रीवास्तव द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार ये योजना 3 साल पुरानी है। कोरोना और अन्य कारणों के चलते इसे शुरू नहीं किया जा सका था। अब इसे यात्रियों की डिमांड पर अन्य सुविधाओं के साथ एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। जिसमें दवाइयों का आर्डर विशेष रूप से यात्रियों की मांग के कारण ही प्रारंभ किया जा रहा है।

रेडी टू ईट होगा भोजन —
ट्रेनों में जो आयुर्वेद आहार दिया जाएगा। वह रेडी टू ईट होगा। यानि ये भोजन आपकी सीट पर आने के बाद तुरंत खाने लायक रहेगा। इसमें मंड, पेया, विलेपी तथा यवागू खिचड़ी दी जाएगी। जो रेडी टू ईट होगा। इसे यात्रियों को उनकी सीट पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें इसमें से जो यवागू खिचड़ी है। उसे हार्ट की बीमारी के साथ—साथ डायबिटीज से ग्रसित मरीजों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।

Advertisment

आखिर क्या है आयुर्वेद आहार —
आपको बात दें कई लोग होते हैं जो आयुर्वेद आहार पसंद करते हैं। पर सफर के दौरान ये नहीं ले पाते। इसके लिए आईआरसीटीसी द्वारा इसे एक बार फिर शुरू किया गया है। आयुर्वेद विशेषज्ञों की मानें तो आयुर्वेद आहार वो आहार होता है जो शरीर की प्रकृति के अनुरूप तैयार किया जाता है। ताकि शरीर को कोई साइड इफेक्ट न हो। वर्तमान में स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतते हुए इस प्रकार के आयुर्वेदिक आहार का चलन लगातार बढ़ा है। इसे शरीर की प्रकृति पर हिसाब से तैयार किया जाता है। इसका सबसे बड़ा फायदा होता है कि ये शरीर को बीमारियों से दूर रख कर पोषण भी देता है।

indian railway 'Sky Shop in Train' ayurveda diet trolleyman order
Advertisment
चैनल से जुड़ें