Advertisment

Indian Railway: अगर ट्रेन में यात्रा के दौरान तेज आवाज में की बात, तो देना पड़ सकता है जुर्माना

author-image
Bansal News
Indian Railway: अगर ट्रेन में यात्रा के दौरान तेज आवाज में की बात, तो देना पड़ सकता है जुर्माना

Indian Railway: भारतीय रेलवे से हर रोज लाखों लोग रोज यात्रा करते है और यही कारण है कि रेलवे को देश का रीढ़ की हड्डी कहा जाता है। ऐसे में ट्रेन में सफर करने वालो के लिए बहुत जरूरी खबर आई है। दरअसल, जो लोग ट्रेन में रात के समय में यात्रा करते है उनके लिए रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी किया है। जिसके मुताबिक, अगर यात्रा के दौरान अगर कोई तेज आवाज में बातचीत करता पाया जाता है,तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

बता दें कि रेलवे के यात्री हमेशा से ये शिकायत करते रहते है रात में उनके सफर के दौरान कुछ लोग तेज में आवाज में बात करते रहते है इसके अलावा कई यात्री रात 10 बजे के बाद भी ट्रेन में लाइट जलाते हैं। इस वजह अन्य यात्री सही से सो नहीं पाते और उनकी नींद बीच में ही टूट जाती है। ऐसे में रेलवे के नए गाइडलाइन के मुताबिक, रात 10 बजे के बाद जो लोग ऐसा करते पकड़े गए उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि जुर्माना कितना होगा, इसको लेकर रेलवे ने साफ नहीं किया है।

train Indian Railways indian railway IRCTC भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी mobile coach ट्रेन play music talk on mobile कोच मोबाइल पर बात म्यूजिक बजाना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें