Advertisment

Indian Railway: चोर चाहकर भी ट्रेन से पंखे चोरी क्यों नहीं करना चाहते? जानिए इसके पीछे के रोचक तथ्य

Indian Railway: चोर चाहकर भी ट्रेन से पंखे चोरी क्यों नहीं करना चाहते? जानिए इसके पीछे के रोचक तथ्य Indian Railway: Why don't thieves want to steal fans from the train even if they want to? Know the interesting facts behind it nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Indian Railway: चोर चाहकर भी ट्रेन से पंखे चोरी क्यों नहीं करना चाहते? जानिए इसके पीछे के रोचक तथ्य

Indian Railway: पुराने जमाने में रेल यात्रा के दौरान लोग ट्रेन को सरकारी संपत्ति नहीं बल्कि अपनी संपत्ति मानते थे। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि लोग पहले यात्रा के बाद ट्रेन से पंखे, बल्ब आदि भी उखाड़कर अपने घर लेकर चले जाते थे। पहले के समय में ट्रेनों से पंखे चोरी हो जाना आम बात थी। ऐसे में भारतीय रेलवे Indian Railway ने ट्रेन से पंखों की चोरी रोकने के लिए अपना ऐसा दिमाग दौड़ाया कि चोर चाहकर भी पंखे की चोरी नहीं कर पाते।

Advertisment

अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर रेलवे ने ऐसा क्या किया कि चोर पंखे नहीं चुरा सकते। दरअसल, चोर तो कुछ भी चोरी कर सकते है, लेकिन रेलवे के एक कदम के बाद वह चोरी नहीं करना चाहते। आइए जानते हैं रेलवे की इस खास ट्रिक के बारे में।

कोच से बाहर निकालने पर हो जाते हैं कबाड़

दरअसल, रेलवे ने चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपना दिमाग दौड़ाया और पंखों को कुछ इस तरह से डिजाइन किया कि वह घरों में चल ही नहीं सकते। ये पंखे तब तक ही पंखे हैं जब तक इन्हें कोच में लगाया जाता है। अगर इन्हें कोच से बाहर निकाल दिया जाए तो ये कबाड़ हो जाते हैं।

घरों में हम दो तरह की बिजली का इस्तेमाल करते हैं

गौरतलब है कि हमारे घरों में दो तरह की बिजली इस्तेमाल होती है। 1) AC, 2) DC । अगर आप घर में AC बिजली का इस्तेमाल करते हैं तो इसका अधिकतम पावर 220 वोल्ट होती है। वहीं यदि आप अपने घर में DC बिजली का उपयोग करते हैं, तो यह 5, 12 या 24 वोल्ट होती है। जबकि ट्रेनों में लगाए जाने वाले पंखों को 110 वोल्ट का बनाया जाता है, जो सिर्फ DC से चलता है।

Advertisment

इस कारण घर में ट्रेन का पंखा नहीं चलता

वहीं घरों में इस्तेमाल होने वाली DC बिजली 5,12 या 24 वोल्ट से अधिक नहीं होती, ऐसे में आप इन पंखों को अपने घरों में इस्तेमाल नहीं कर सकते।इसलिए, ट्रेन में लगाए जाने वाले पंखे सिर्फ ट्रेन में ही चल सकते हैं। इसे ट्रेन से बाहर नहीं चलाया जा सकता इसलिए ये कोच से बाहर निकलने के बाद कबाड़ हो जाते हैं।

पकड़े जाने पर 7 साल तक की कैद

बता दें कि ट्रेन में चोरी करना एक कानून अपराध है। आईपीसी की धारा 380 के तरह इसमें मुकदमा दर्ज किया जाता है। अगर आप इसके तहत दोषी पाए जाते हैं तो आपको 3 से लेकर 7 साल तक की कैद हो सकती है। साथ ही आपको ज्लदी जमानत भी नहीं मिलती है।

ये भी पढ़े-Indian Railway: पटरी के किनारे इस बॉक्स को क्यों बनाया जाता है? जानिए इसका खास मकसद

Advertisment

ये भी पढ़े- Indian Railway: रेलवे में टर्मिनल, जंक्शन और सेंट्रल स्टेशन में क्या अंतर है? जानिए इसके पीछे के तथ्य

ये भी पढ़े- Indian Railway: ट्रेन के बीच में ही AC कोच क्यों लगाए जाते हैं? जानिए इसके पीछे के रोचक तथ्य

hindi news latest hindi news Bansal Group Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Hindi News Channel MP MP Breaking News Today Hindi MP Live News Hindi Indian Railways indian railway railway u0907u0902u0921u093fu092fu0928 u0930u0947u0932u0935u0947 u090fu0915u094du0938u0932 u0915u093eu0909u0902u091fu0930 u092cu0949u0915u094du0938 u091fu094du0930u0947u0928 u0915u0940 u091cu093eu0928u0915u093eu0930u0940 aims portal indian railway how works axle counter of railway track hrms indian railway Indian Railway Catering and Tourism Corporation indian railway enquiry indian railway finance corporation indian railway finance corporation share price Indian Railway Jobs indian railway map indian railway pnr status Indian Railway Recruitment indian railway reservation indian railway technology Indian railway ticket booking indian railway time table Indian Railways Refuse Indicator Indian Railways Technology Information know all about Refuse Indicator railway coaches railway junction box Railways Refuse Indicator use train axle counter train axle counter working why Refuse Indicator important for railways DC current supply does not work in homes due to wings and tubelight in trains Electricity supply in trains Fans and tubelights installed in trains do not work in homes Railways took big step to stop theft Supply of 110 volts DC current in trains The thieves could not work in the houses even after stealing wings and tubelights from the trains Thieves bowed before the cleverness of the railway Why don't fans and tubelights in trains work at home
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें