Advertisment

Indian Railway : रेल पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच इस लकड़ी का क्या काम, जानिए

Indian Railway : रेल पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच इस लकड़ी का क्या काम, जानिए Indian Railway What is the use of this wood between the rail track and the platform vkj

author-image
deepak
Indian Railway : रेल पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच इस लकड़ी का क्या काम, जानिए

Indian Railway : भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। अपने भी कभी भारतीय रेल में सफर तो किया होगा ही। ट्रेन में सफर करने के लिए हमे रेलवे स्टेशन जाना होता है, जहां से हमे टिकट लेना होता है जहां हमे जाना है। इसके बाद हमे यह देखना होता है कि हमारी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं।

Advertisment

अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए पटरियां पार करते है। तो अपने देखा होगा की पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच एक लकड़ी का गुट्टा लगा होता है। कई लोग इसी लकड़ी पर पैर रखकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ते है। लेकिन आपने कभी सोचा है कि आखिर यह लकड़ी का टुकड़ा क्यों लगाया जाता है। कई लोगों का मानना है कि यह लकड़ी का टुकड़ा लोगों को प्लेटफॉर्म पर चढ़ने के लिए लगाया जाता है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। क्योंकि प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाए गए है।

लकड़ी के टुकड़े का क्या काम?

अब बात करते है कि पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच ये लकड़ी का टुकड़ा क्यों लगाया जाता है? दरअसल, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आती है तो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच ज्यादा अंतर नहीं होता है। और जब ट्रेन पटरी से गुजरती है तो पटरी में कंपन होने लगाता है। जिसके चलते पटरी हल्की सी दाएं-बाएं होने लगती है। ऐसे में ये लकड़ी का टुकड़ा बड़े काम आता हैं। लकड़ी का यह टुकड़ा इसीलिए लगाया जाता है, ताकि पटरी अगर दाएं बाएं हो भी तो प्लेटफॉर्म की ओर न खिसके। अगर पटरी दाएं बाएं होती है तो ट्रेन और प्लेटफॉर्म को नुकसान हो सकता है। रेलवे की भाषा में इसे गुटका कहा जाता है।

indian railway railway station railway gk Interesting Facts About Railway platform Wooden Block Between Platform And Track Wooden Block On Platform
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें