Advertisment

Indian Railway Wake Up Service: अब रात में भी ट्रेन का स्टॉपेज नहीं छूटेगा, बस कर लें ये काम...

Indian Railway Wake Up Service: Indian Railway की Wake Up Service से यात्री अपने स्टेशन पर 20 मिनट पहले अलर्ट पाएंगे।

author-image
Wasif Khan
Indian Railway Wake Up Service: अब रात में भी ट्रेन का स्टॉपेज नहीं छूटेगा, बस कर लें ये काम...

हाइलाइट्स

  • Indian Railway ने शुरू किया Wake Up Service

  • स्टेशन पर पहुंचने से 20 मिनट पहले मिलेगा अलर्ट

  • कॉल, SMS और वॉइस से आसानी से अलार्म सेट

Advertisment

Indian Railway Wake Up Service: लंबी ट्रेन यात्रा में यात्रियों के लिए अक्सर यह चिंता रहती है कि कहीं उनका स्टेशन (station) छूट न जाए। खासकर रात या सुबह जल्दी के समय यह डर ज्यादा बढ़ जाता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने डेस्टिनेशन अलर्ट (Destination Alert) सर्विस शुरू की है। इस नई सुविधा के जरिए यात्री अपनी ट्रेन के चुने हुए स्टेशन पर पहुंचने से 20 मिनट पहले मोबाइल पर ऑटोमैटिक अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1147"]publive-image फाइल फोटो।[/caption]

रेलवे की स्मार्ट फैसिलिटी

डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस यात्रियों को उनके स्टेशन पर उतरने से पहले चेतावनी देती है। इसका मतलब है कि अब यात्री आराम से सो सकते हैं, क्योंकि उन्हें उनके स्टेशन के 20 मिनट पहले अलर्ट मिल जाएगा। यह सुविधा लंबी यात्रा करने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो रात में सोते समय अपने स्टेशन छूटने की चिंता से मुक्त रह सकते हैं।

अलार्म सेट करने के आसान तरीके

भारतीय रेलवे ने इस सेवा को कई तरीकों से आसान और सुलभ बना दिया है।

कस्टमर केयर कॉल के जरिए

यात्रियों को 139 पर कॉल करना होगा। कॉल के दौरान भाषा चुनकर (\*) दबाना होगा। इसके बाद अपने पीएनआर नंबर और डेस्टिनेशन की जानकारी देकर अलार्म एक्टिवेट किया जा सकता है।

Advertisment

एसएमएस के माध्यम से

यात्रियों को ALERT टाइप करके 139 पर SMS भेजना होगा। इसके बाद उनके चुने हुए डेस्टिनेशन के लिए अलार्म सक्रिय हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Banana Leaf Food Benefits: हाइजीन से हेल्थ तक…, केले के पत्ते पर खाना खाने के हैं जबरदस्त फायदे

वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए

इसके लिए 139 पर कॉल करना होगा, भाषा चुनने के बाद डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस के लिए 7 दबाना होगा। फिर अलार्म के लिए 2 दबाकर 10 अंकों का पीएनआर नंबर डालना होगा और पुष्टि के लिए 1 दबाना होगा।

Advertisment

इस सर्विस की लागत कितनी है

डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस पूरी तरह मुफ्त नहीं है। कॉल के लिए नॉन मेट्रो शहर में 2 रुपए प्रति मिनट और मेट्रो शहर में 1.20 रुपए प्रति मिनट का शुल्क लगेगा। वहीं, SMS के माध्यम से अलार्म सेट करने पर 3 रुपए का फिक्स रिचार्ज लगेगा। यह खर्च काफी कम और यात्रा में सुविधा के हिसाब से किफायती माना जा रहा है।

यात्रियों के लिए लाभ

इस सुविधा से यात्री न केवल अपने स्टेशन पर समय पर उतर सकते हैं, बल्कि लंबी यात्राओं में आराम से सो भी सकते हैं। रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए यात्रा को और आसान और तनाव मुक्त बनाने का कदम है।

Train Ticket Name Change: ट्रेन टिकट पर यात्री का नाम बदलना अब आसान, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

Advertisment

भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नए नियम लागू करता रहता है। अक्सर लोग टिकट पहले से बुक कर लेते हैं, लेकिन अचानक किसी कारणवश खुद यात्रा नहीं कर पाते। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि क्या वही कन्फर्म (Confirm) टिकट किसी नजदीकी रिश्तेदार को दिया जा सकता है? इसका जवाब है- हां। रेलवे आपको टिकट पर यात्री का नाम बदलने की सुविधा देता है, हालांकि यह कुछ शर्तों और प्रक्रिया पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

indian railway Indian Railways News Indian Railway update train travel tips railway utility news wake up service destination alert railway alert service PNR alert train station reminder long journey travel railway passenger service mobile alert railway train travel safety train alert system
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें