Advertisment

Indian Railway Update : रेलवे की तैयारी पूरी! जल्द शुरू हो सकता है रेगुलर ट्रेनों का संचालन

रेलवे जल्द ही रेगुलर ट्रेनें regular trains will start शुरू कर सकता है। इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी भी Railway preparation complete कर ली है।

author-image
Bansal News
Indian Railway Update : रेलवे की तैयारी पूरी! जल्द शुरू हो सकता है रेगुलर ट्रेनों का संचालन

image source- @RailMinIndia

भोपाल। कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे Indian Railway Update ने मार्च 2020 के अंत में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, तब से लेकर अभी तक कई ट्रेनों का संचालन बंद है, हालांकि रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है, लेकिन अभी भी रेलवे द्वारा रेगुलर ट्रेनों को शुरू नहीं किया गया है जिससे यात्रियों को अभी भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment

रेलवे ने पूरी तैयारी भी कर ली
जानकारी के मुताबिक कोरोना काल के बाद धीरे.धीरे कुछ ट्रेनें पटरी पर उतरने लगी और अभी तक करीब 70 फ़ीसदी ट्रेनें दौड़ रही है, लेकिन उसके बाद भी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है जिस कारण या तो यात्री बस या फिर हवाई जहाज का सहारा ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे जल्द ही रेगुलर ट्रेनें regular trains will start शुरू कर सकता है। इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी भी Railway preparation complete कर ली है।

डब्ल्यूसीआर की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित का कहना है रेलवे बोर्ड द्वारा जैसे ही आदेश प्राप्त होता है वैसे ही रेगुलर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा, सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित का कहना है कि रेलवे की तैयारी पूरी है जब भी आदेश मिलेगा ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

Bhopal railway Station indian railway indian railway news bhopal railway indian railway start train indian railways big announcement IRCTC/Indian Railways bhopal railway station news indian railway passengers Indian Railways longest train regular trains will start regular trains will start news regular trains will start today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें