/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/railway-7.jpg)
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की रफ्तार में कमी आने के बाद एक बार फिर से ट्रेनों (train) का सफर शुरू हो गया है। कोरोना काल में बंद की गई कई ट्रेनों की फिर शुरूआत कर दी गई है। इसी कड़ी में अब रेलवे (Indian railway), यात्रियों को एक और सुविधा देने जा रहा है। दरअसल भोपाल रेल मंडल ने फिर से जनरल टिकट की सुविधा को शुरू करने का फैसला किया है।
बता दें कि सामान्य श्रेणी के कोच कोरोना काल से बंद पड़े थे। वहीं अब कोरोना की रफ्तार में कमी को देखते हुए रेल प्रशासन ने एक बार फिर से पांच ट्रेनों में अनरिजर्व(जनरल) टिकट को शुरू करने का फैसला किया गया है। भोपाल रेल मंडल की 5 ट्रेनों में सोमवार से यात्रियों को जनरल टिकट मिलने शुरू हो जाएगा। वहीं रेलवे की इस पहल के बाद उन यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी जो आसपास के शहरों में रोजाना यात्रा करते हैं।
इन ट्रेनों में मिलेगी यह सुविधा
बता दें कि सोमवार से यात्रियों का सफर और आसान होने वाला है। भोपाल से शुरू होने वाली 5 ट्रेनों में जनरल टिकट मिलेगा। जिसमें हबीबगंज-आधारताल- हबीबगंज इंटरसिटी, भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस,इटारसी भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस,भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी,इटारसी से प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस शामिल है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें