Advertisment

Indian Railway Travel Insurance: अगर यात्री की सफर के दौरान हो जाए मौत ! भारतीय रेलवे देती है 10 लाख तक सुरक्षा बीमा

author-image
Bansal News
Indian Railway Travel Insurance:  अगर यात्री की सफर के दौरान हो जाए मौत ! भारतीय रेलवे देती है 10 लाख तक सुरक्षा बीमा

Indian Railway Travel Insurance: भारतीय रेलवे जहां पर अपने यात्रियों को समय-समय पर काफी सारी सुविधाएं देती रहती है क्या आपने रेलवे के ट्रैवल बीमा के बारे में सुना है या अगर यात्रा के दौरान किसी यात्री की मौत हो जाती है तो क्या उस यात्री को बीमा का कोई फायदा मिलता है। जी हां रेलवे अपने यात्रियों को कम रूपए में बीमा यानि कि, बीमा सिर्फ 1 रुपए में सुविधा देती है जिसके लिए आपको केवल टिकट बुक करते समय एक ऑप्शमन को चेक करना होता है। उसके बाद आप इस बीमा के तहत रजिस्टर हो जाते हैं।

Advertisment

जानें कैसे उठाएं बीमा का फायदा 

आप यात्रा करने के लिए जब ऑनलाइन ऐप और वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करवाते है तो आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) के एप या वेबसाइट पर एक ऑप्शन लिखा दिखाई देता है. इसके लिए आपको अलग से कहीं जाना नहीं होता. बस ऑनलाइन बुकिंग के जरिए आप इस ऑप्शन को चेक कर लें.  ज्यादातर लोग यात्रा के समय इस पर ध्यान नहीं देते हैं और इस ऑप्शन को सिलेक्ट नहीं करते हैं। आपको बताते चलें कि, ये सुविधा रेलवे की तरफ से SBI जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड और लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के जरिए दी जा रही है। जिसका फायदा हर कोई यात्री उठा सकते है।

जानें ऑप्शन चुनने के बाद कैसे मिलेगा फायदा

यहां पर ट्रैवल बीमा का ऑप्शन चुनने के बाद अगर यात्री की सफर के दौरान मृत्यु हो जाती है तो ऐसी कंडीशन में उनके परिवार को 10 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके अलावा अगर हादसे में व्यक्ति पूरी तरह विकलांग या अपंग हो जाते हैं तो ऐसे में भी यात्री को मदद के तौर पर 10 लाख रुपए तक की मदद मिलती है. अगर हादसे में व्यक्ति आंशिक रूप से दिव्यांग है तो ₹7,50,000, और गंभीर रूप से घायल होने पर ₹2,00,000 और मामूली रूप से घायल होने पर यात्रियों को रेलवे की ओर से 10 हजार रुपए तक की सहायता दी जाती है. यानी कि अगर आप रेलवे के साथ यात्रा के दौरान किसी भी तरह से घायल होते हैं तो रेलवे आपको इसके लिए सहायता देती है।

benefits Indian Railways indian railway भारतीय रेल travel 1 rupee 1 रुपया travel insurance बेनिफिट्स यात्रा बीमा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें