Advertisment

Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 20 मार्च से 30 अप्रैल तक कैंसिल हैं ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

Train Cancelled: भारतीय रेलवे ने 20 मार्च से 30 अप्रैल तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। यह फैसले उत्तर रेलवे (Northern Railway) के उन्नाव में गंगा रेल पुल पर मरम्मत कार्य के लिए 42 दिनों के मेगा ब्लॉक के कारण लिया गया है। इस दौरान लगभग 700 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। यात्री अपनी यात्रा से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।

author-image
Ashi sharma
Train Cancelled

Train Cancelled

Train Cancelled: भारतीय रेलवे ने 20 मार्च से 30 अप्रैल तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। यह फैसले उत्तर रेलवे (Northern Railway) के उन्नाव में गंगा रेल पुल पर मरम्मत कार्य के लिए 42 दिनों के मेगा ब्लॉक के कारण लिया गया है। इस दौरान लगभग 700 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। यात्री अपनी यात्रा से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।

Advertisment

क्यों कैंसिल हुईं ट्रेनें?

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के उन्नाव में गंगा रेल पुल पर मरम्मत कार्य किया जाना है। इसके लिए 20 मार्च से 30 अप्रैल तक 42 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान कई ट्रेनों को कैंसिल और डायवर्ट किया जाएगा।

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन नंबरट्रेन का नामदिशा
14123प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेसअप
14124कानपुर-मानिकपुर इंटरसिटी एक्सप्रेसडाउन
11109वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेसडाउन
11110लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेसअप
22453लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेसडाउन
22454वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेसअप
51813/01823वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ पैसेंजरडाउन
51814/01824लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजरअप
54101/04101प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजरअप
54102/04102कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजरडाउन
54153/04153रायबरेली-कानपुर पैसेंजरअप
54154/04154कानपुर-रायबरेली पैसेंजरडाउन
54325/04327सीतापुर शहर-कानपुर पैसेंजरअप
54326/04328कानपुर-सीतापुर शहर पैसेंजरडाउन
54335/04341बालामऊ-कानपुर पैसेंजरअप
54336/04342कानपुर-बालामऊ पैसेंजरडाउन
55345/05379लखनऊ-कासगंज पैसेंजरअप
55346/05380कासगंज-लखनऊ पैसेंजरडाउन
64203/04213लखनऊ-कानपुर मेमूअप
64204/04214कानपुर-लखनऊ मेमूडाउन
15083छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेसअप
15084फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेसडाउन
12179लखनऊ-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेसअप
12180आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेसडाउन
14101प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेसअप
14102कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम एक्सप्रेसडाउन
14217ऊंचाहार एक्सप्रेसअप
14218ऊंचाहार एक्सप्रेसडाउन
11124बरौनी-ग्वालियर मेलअप
20104गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेसअप
02563बरौनी-नई दिल्ली क्लोन विशेषअप
02569दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेषअप
02564नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेषडाउन
02570नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेषडाउन

यह भी पढ़ें- Raipur Railway Station Redevelopment: रायपुर रेलवे स्टेशन की होगी कायापलट, एयरपोर्ट जैसी सर्विस, 10 टिकट विंडो की सुविधा

Advertisment

कुछ दिनों के लिए कैंसिल ट्रेनें

ट्रेन नंबरट्रेन का नामकैंसिल तिथियां
00919सूरत-झाझा पार्सल स्पेशल17, 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 अप्रैल
00920झाझा-चंडीगढ़ पार्सल स्पेशल19, 26 मार्च और 2, 9, 16, 23 अप्रैल
09451गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल21, 28 मार्च और 4, 11, 18, 25 अप्रैल
09452भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल24, 31 मार्च और 7, 14, 21, 28 अप्रैल
09465अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल21, 28 मार्च और 4, 11, 18, 25 अप्रैल
09466साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल24, 31 मार्च और 7, 14, 21, 28 अप्रैल
05305छपरा-आनंद विहार स्पेशल20, 24, 27, 31 मार्च और 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 अप्रैल
05306आनंद विहार-छपरा स्पेशल22, 26, 29 मार्च और 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल

यात्रियों के लिए सलाह

  • यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें।
  • रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/या हेल्पलाइन नंबर (139) पर संपर्क करके जानकारी लें।
  • कैंसिल ट्रेनों के ऑप्शन के रूप में दूसरी ट्रेनों या दूसरे ट्रांस्पोर्ट का सहारा लें।

यह भी पढ़ें- Railway Jobs 2025: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका, ट्रेनिंक के साथ मिलेगा स्टाइपेंड, यहां करें आवेदन

Advertisment
Indian Railways railways news भारतीय रेलवे train cancelled utility news ट्रेन रद्द रेलवे समाचार list of cancelled trains उपयोगिता समाचार रद्द ट्रेनों की सूची indian railway cancelled many trains भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें