Indian Railway News: त्योहार का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में यदि आप भी ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें भारतीय रेलवे ने मालवा एक्सप्रेस सहित महू कटरा स्पेशल ट्रेन को डायवर्ट करने का निर्णय लिया है।
इसलिए किया रूट डायवर्ट
आपको बता दें उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन पुनर्विकास कार्य किया जाना है। जिसके चलते मालवा एक्सप्रेस और महू-कटरा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
कब से डायवर्ट रहेगी मालवा एक्सप्रेस
30 सितंबर से 8 अक्टूबर: तक मालवा एक्सप्रेस(12919) वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी होकर चलेगी।
30 सितम्बर से 7 अक्टूबर: तक की महू-कटरा स्पेशल ट्रेन(09321) वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी।
दो अक्टूबर: महू-कटरा स्पेशल ट्रेन वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-जालंधर सिटी जाएगी।
क्या होगी मालवा एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग
(12919) मालवा एक्सप्रेस ट्रेन डॉ अंबेडकर नगर महू (DADN) से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) के बीच चलती है।
ये 12919 मालवा एक्सप्रेस ट्रेन अंबेडकर नगर महू से 11:50 बजे निकलती है और प्रस्थान के दूसरे दिन 16:30 बजे SVDK स्टेशन पहुंचती है।
12920 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने मूल स्टेशन से सुबह 08:35 बजे प्रस्थान करती है और अपने गंतव्य पर लगभग 14:30 बजे पहुंचती है।
12919 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने मूल स्टेशन से 11:50 बजे प्रस्थान करती है और अपने गंतव्य पर लगभग 16:30 बजे पहुँचती है।
ये खबर भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि की कलश स्थापना में एक बाती होना चाहिए या दो, क्या कहता है वास्तु नियम