Advertisment

Indian Railway Train Canceled Today: घने कोहरे ने आज रोकी ट्रेन की रफ्तार ! पटरी पर नहीं दौड़ी 480 से ज्यादा ट्रेनें

रेलवे ने रविवार को कहा कि कोहरे के कारण 480 से अधिक रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

author-image
Bansal News
Indian Railway Train Canceled Today: घने कोहरे ने आज रोकी ट्रेन की रफ्तार ! पटरी पर नहीं दौड़ी 480 से ज्यादा ट्रेनें

नई दिल्ली। Indian Railway Train Canceled Today  रेलवे ने रविवार को कहा कि कोहरे के कारण 480 से अधिक रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कोहरे के कारण करीब 335 रेलगाड़ियों के आवागमन में देरी हुई, 88 ट्रेन रद्द कर दी गईं, 31 रेलगाड़ियों का मार्ग बदलना पड़ा और 33 रेलगाड़ियों की यात्रा को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया गया।’’

Advertisment

इन ट्रेनों पर कोहरे का असर

पश्चिमोत्तर भारत तथा निकटवर्ती मध्य एवं पूर्वी हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने के कारण सड़क, रेल और विमान यातायात पर असर पड़ा है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में सुबह साढ़े पांच बजे बहुत घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने ट्वीट किया कि जो उड़ानें कैट-3 प्रणाली के अनुरूप नहीं हैं, उन पर कोहरे का असर पड़ सकता है। यात्रियों को उड़ानों के बारे में अद्यतन सूचनाओं के लिए संबंधित एअरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

मौसम कार्यालय के पूर्वानुमान

मौसम कार्यालय के अनुसार, शून्य से 50 मीटर तक दृश्यता ‘बहुत घने’ कोहरे, 51 मीटर से 200 मीटर तक ‘घने’ कोहरे, 201 मीटर से 500 मीटर तक ‘मध्यम’ कोहरे और 501 मीटर से 1000 मीटर तक दृश्यता ‘हल्के’ कोहरे की श्रेणी में आती है।

Indian Railways indian railway indian railway news indian railway train cancel india today train cancel train cancelled news Cancelled trains list train cancelled indian railways update train cancelled news today IRCTC Railway Train Cancelled List Today train cancelled today bilaspur train cancelled trains cancelled train cancelled in bilaspur indian railways cancelled 192 trains indian railways train cancelled update railway trains cancelled today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें