हाइलाइट्स
- रेलवे ने रिजर्व टिकट अपग्रेडेशन योजना का दायरा बढ़ाया है।
- स्लीपर टिकट को सेकंड एसी तक अपग्रेड किया जा सकेगा।
- भोपाल रेल मंडल की 300 ट्रेनों में 7000 टिकटों का अपग्रेडेशन होगा।
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सफर को और आरामदायक बनाने के लिए अपनी टिकट अपग्रेडेशन योजना में बड़ा बदलाव किया है। अब स्लीपर का टिकट सेकंड AC तक अपग्रेड किया जा सकेगा। यानी कि स्लीपर टिकट वाले भी सेकंड एसी का आनंद ले सकेंगे। इस बदलाव से लाखों यात्रियों को बेहतर क्लास में यात्रा करने का मौका मिलेगा। अब भोपाल मंडल की 300 यात्री ट्रेनों में 7 हजार से ज्यादा रिजर्व टिकट अपग्रेड होंगे।
रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात
रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए अपने रिजर्व टिकट अपग्रेडेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब स्लीपर क्लास के टिकट सेकंड एसी तक अपग्रेड हो सकेंगे, यदि सीट उपलब्ध हों। साथ ही अपग्रेडेशन की संख्या भी करीब डबल हो जाएगी। यह नई सुविधा पूरे देश में लागू की जा रही है, जिसमें भोपाल रेल मंडल की 300 से अधिक ट्रेनों में 7,000 से ज्यादा टिकट अपग्रेड किए जा सकेंगे। पहले यह संख्या 4,000 थी। हालांकि, अपग्रेडेशन का लाभ कंसेशन पर रिजर्वेशन कराने या रिजर्व टिकट प्राप्त करने वाले यात्रियों को नहीं मिलेगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने किया बदलाव
रेलवे ने यह बदलाव ट्रेन में खाली सीटों का बेहतर उपयोग करने के लिए किए हैं। रेलवे का उद्देश्य खाली सीटों का अधिकतम उपयोग करना और यात्रियों को बेहतर अनुभव देना है। अपग्रेडेशन के इस सिस्टम को ट्रेन में उपलब्ध क्लास के आधार पर ही लागू किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... जमीन पर दबंगों का कब्जा और जान का खतरा: MP के किसान ने राष्ट्रपति से लगाई न्याय की गुहार, दी आत्महत्या की चेतावनी
किन क्लासों में मिलेगा अपग्रेडेशन
- बैठने की सीटों के लिए अपग्रेडेशन क्रम: 2S → CC → EC → Vista Dome EC
- सोने की सीटों के लिए क्रम: Sleeper → 3 Economy → 3AC → 2AC
- 2AC से 1AC में भी अपग्रेडेशन संभव होगा, बशर्ते सीट उपलब्ध हो।
कंसेशन टिकट पर नहीं मिलेगा लाभ
- कंसेशन (छूट) पर यात्रा करने वाले यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिलेगी।
- केवल पूर्ण किराया देने वाले यात्रियों को ही अपग्रेडेशन का विकल्प मिलेगा।
- वरिष्ठ नागरिक और लोअर बर्थ कोटा के यात्रियों को अपग्रेडेशन के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि ऊंची क्लास में लोअर बर्थ मिलना तय नहीं होगा।
करंट बुकिंग पर असर नहीं
- रेलवे ने स्पष्ट किया है कि अपग्रेडेशन के लिए करंट बुकिंग सीटें रोकी नहीं जाएंगी। इसके लिए खाली सीटों का उपयोग किया जाएगा।
- नई क्लास जुड़ने पर किराए के आधार पर दो क्लास ऊपर तक अपग्रेड किया जाएगा।
- अपग्रेडेशन प्रक्रिया के लिए रेलवे के सॉफ्टवेयर में भी जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
OBC reservation: भोपाल में ओबीसी अभ्यर्थियों का हल्ला बोल, 27% आरक्षण लागू करने और 13% होल्ड रिजल्ट जारी करने की मांग
OBC reservation: मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण से जुड़ी मांगों को लेकर ओबीसी महासभा ने बड़ा कदम उठाया है। ओबीसी अभ्यर्थियों ने 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण (27 percent OBC reservation) लागू करने और होल्ड रिजल्ट पर नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। भोपाल में यह प्रदर्शन महासभा के तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेशभर के ओबीसी समुदाय के युवा शामिल हुए। युवाओं ने सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…