Advertisment

Indian Railway Ticket News: अब सबको मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, रेलवे में जुड़ेंगी इतनी हजार नई ट्रेनें

Indian Railway Ticket News: फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है. खासकर दिवाली और छठ पर्व  के मौके पर लोग अपने घरों को जाते हैं.

author-image
Bansal news
Indian Railway Ticket News: अब सबको मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, रेलवे में जुड़ेंगी इतनी हजार नई ट्रेनें

Indian Railway Ticket News: फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है. खासकर दिवाली और छठ पर्व  के मौके पर लोग अपने घरों को जाते हैं. ऐसे में ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना करीब-करीब नामुमकिन हो जाता है. इस वजह से कई लोग काउंटर से वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर होते हैं.

Advertisment

भारतीय रेलवे अब इस समस्या को खत्म करने जा रहा है. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, अब से चार साल के अंदर यानी 2027 तक सभी यात्रियों को ट्रेन का कंफर्म टिकट मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रेलवे के बेड़े में 3 हजार नई ट्रेनें जोड़ी जाएंगी.

रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, अभी रोज़ाना 10748  ट्रेनें चल रही हैं. इसे 13000 ट्रेन तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. रेलवे हर साल ट्रैक को बढ़ा रही है. अभी 4 से 5 हजार किलोमीटर ट्रैक का नया जाल बनाया गया है. अगले 3- 4 साल में 3000 और नई ट्रेनों को ट्रैक पर उतारने की योजना है.

ट्रैवल टाइम कम करने पर चल रहा काम

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी सालाना 800 करोड़ मुसाफिर ट्रेन में यात्रा करते हैं. इस संख्या को भी 1000 करोड़ तक बढ़ाने का लक्ष्य है. सूत्रों के मुताबिक, ट्रैवल टाइम कम करने को लेकर भी काम चल रहा है.

Advertisment

इसके साथ ही ट्रैक बढ़ाना, स्पीड बढ़ाना और एक्सीलरेशन और डेसिलरेशन को बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा, ताकि ट्रेन रुकने और रफ्तार पकड़ने में पहले के मुकाबले कम वक्त ले.

पुश-पुल टेकनीक से मिलेगी मदद

रेलवे की एक स्टडी के मुताबिक, दिल्ली से कोलकाता जाने में 2 घंटे 20 मिनट का टाइम बच सकता है. बशर्ते अगर एक्सीलरेशन और डेसिलरेशन को बढ़ा दिया जाए. पुश-पुल टेकनीक से एक्सीलरेशन और डेसिलरेशन बढ़ाने से अभी के ट्रेनों से 2 गुना ज़्यादा मदद मिलेगी.

रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फिलहाल करीब 225 ट्रेन सालाना LHB कोच वाले बनाए जा रहे हैं, जिसमें पुश पुल टेकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. वहीं, 'वंदे भारत' ट्रेनों में एक्सीलरेशन और डेसिलरेशन की क्षमता अभी चल रही ट्रेनों से 4 गुना ज्यादा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें 

“Hallucinate” Word of the Year 2023: जानिए क्या होता Hallucinate जिसे चुना गया “वर्ड ऑफ द ईयर”

Argentina Javier Milei: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति बनें जेवियर माइली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

Durg News: चुनाव खत्म, बदमाशों के कारनामे शुरु, जान से मारने की धमकी, खुलेआम लहराए घातक हथियार

Advertisment

The Railway Man: आखिर क्यों YRF की पहली सीरीज बनी ये सीरीज, शिव रवैल ने कह दी ये बात

Almond Peels Benefits: कचरा समझकर न फेकें बादाम का छिलका, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल, मिलेंगे फायदे

Indian Railway Ticket News, Indian Railway, Ticket News, ट्रेन का कंफर्म टिकट,  3 हजार नई ट्रेन, 2027, 13000 ट्रेन, ट्रैवल टाइम, पुश-पुल टेकनीक, एक्सीलरेशन और डेसिलरेशन

bansal indian railway 13000 ट्रेन 3 हजार नई ट्रेन Indian Railway Ticket News ticket news एक्सीलरेशन और डेसिलरेशन ट्रेन का कंफर्म टिकट ट्रैवल टाइम पुश-पुल टेकनीक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें